एएनएम की तैनाती न होने से उप स्वास्थ्य केंद्र बदहाल

बलरामपुर: क्षेत्र के स्वास्थ्य उपकेंद्र ललिया पर चार माह से ताला लटक रहा है। चार माह पूर्व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 11:04 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 11:04 PM (IST)
एएनएम की तैनाती न होने से उप स्वास्थ्य केंद्र बदहाल
एएनएम की तैनाती न होने से उप स्वास्थ्य केंद्र बदहाल

बलरामपुर: क्षेत्र के स्वास्थ्य उपकेंद्र ललिया पर चार माह से ताला लटक रहा है। चार माह पूर्व यहां तैनात एएनएम रंजना सरोज का स्थानांतरण हो गया। जिसके बाद अब तक यहां एएनएम की तैनाती नहीं हो सकी। ऐसे में गर्भवती व बच्चों को टीकाकरण के लिए भटकना पड़ता है।

ननकन्ने, मालिकराम, वेद प्रकाश, खुद्दू ने बताया कि उपकेंद्र बंद होने से क्षेत्र के ललिया, नईबस्ती, मुरिहवा, हाथीगर्दा, रातोही, बनघुसरी, इटैहिया गांव के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। उपकेंद्र में रखे सामान जंक खा रहे हैं। भवन का प्लास्टर उजड़ चुका है। केंद्र के चारों तरफ झाड़ियां उग आईं हैं। कई बार विभागीय अधिकारियो से एएनएम की तैनाती की मांग की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में महिलाओं को टीकाकरण के लिए दस किलोमीटर दूर सीएचसी शिवपुरा का चक्कर काटना पड़ता है। सीएचसी शिवपुरा प्रभारी प्रणव पांडेय ने बताया कि सीएमओ को पत्र लिखा गया है।

chat bot
आपका साथी