राजकुमारी अचला के नाम पर बसा अचलपुर चौधरी

बलरामपुर : अचलपुर चौधरी रेहराबाजार ब्लॉक में स्थित एक गांव है। बुजुर्गों की मानें तो परसि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 10:56 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 10:56 PM (IST)
राजकुमारी अचला के नाम पर बसा अचलपुर चौधरी
राजकुमारी अचला के नाम पर बसा अचलपुर चौधरी

बलरामपुर : अचलपुर चौधरी रेहराबाजार ब्लॉक में स्थित एक गांव है। बुजुर्गों की मानें तो परसिया स्टेट की राजकुमारी अचला के विवाह के समय चौधरी खानदान ने इस क्षेत्र को दान में दिया था। जहां अचलपुर चौधरी गांव बसाया गया।

आधारभूत ढांचा :

- ग्राम पंचायत में तीन मजरे जमुनेपुर, कैथोलिया व त्रिकौलिया हैं। 1898 आबादी के सापेक्ष 1125 मतदाता हैं। गांव में 245 शौचालय हैं। दो प्राथिमक व एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय, विद्युत उपकेंद्र, पशु चिकित्सालय, व डाकघर है।

इन पर है नाज :

- गांव के रजनीश श्रीवास्तव रेलवे विभाग में अधिकारी हैं। धर्मेश मिश्र, विनय श्रीवास्तव, राजेंद्र कुमार, विजय मिश्र अध्यापक, राकेश कुमार लेखपाल व ब्रजेश कुमार ने कृषि अधिकारी बन गांव को पहचान दिलाई।

यह है खूबी :

- ग्राम पंचायत में करीब 200 वर्षों से रामलीला मंचन होता है। गांव में स्थित पोखरे पर मेला लगता है। जिसमें दूरदराज के लोगों की भीड़ जुटती है।

यह हो तो बने बात :

- ग्राम पंचायत में शुद्ध पेयजल के लिए पानी टंकी का निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन व स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण आवश्यक है।

-गांव में नाली, खड़ंजा, सीसी रोड निर्माण कराया गया है। शौचालय का निर्माण तेजी से चल रहा है। -राजेश कुमार, प्रधान प्रतिनिधि

- गांव की गलियों में नाली व खड़ंजा का अभाव है। पात्रों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। -विष्णु गुप्त, पूर्व प्रधान - बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बालिका इंटर कालेज, महाविद्यालय व स्वास्थ्य केंद्र की आवश्यकता है। -कोमल श्रीवास्तव, छात्रा

-गांव में रोजगार प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना व अधूरे विद्युतीकरण को पूर्ण कराने की आवश्यकता है। -हर्षित कुमार श्रीवास्तव, छात्र

chat bot
आपका साथी