500 एलपीएम आक्सीजन प्लांट की पहुंची मशीन

बलरामपुर तीनों प्लांटों से खत्म होगी सांसों की किल्लत 110 बेड पर होगी आक्सीजन आपूर्ति ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Jan 2022 11:45 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jan 2022 11:45 PM (IST)
500 एलपीएम आक्सीजन प्लांट की पहुंची मशीन
500 एलपीएम आक्सीजन प्लांट की पहुंची मशीन

संवादसूत्र, बलरामपुर :

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में हर तरफ आक्सीजन के लिए हायतौबा मची थी। जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर स्थित एल-टू अस्पताल में कई संक्रमितों ने दम तोड़ दिया था। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से व्यवस्था को चाकचौबंद कर लेना चाह रहा है। संयुक्त जिला अस्पताल में दो प्लांट तैयार हो चुके हैं जिनका ट्रायल कर इनसे 70 बेड पर आक्सीजन सप्लाई दी जा रही है। साथ ही तीसरे प्लांट की मशीनें अस्पताल में पहुंच गई है।

दूसरी लहर के दौरान आक्सीजन किल्लत को खत्म करने के लिए चारों विधायकों ने एक करोड़ रुपये दिए थे। विधायक निधि से लगने वाले इस आक्सीजन प्लांट के लिए मशीनें खरीदकर अस्पताल पहुंच गई है। 500 एलपीएम प्रोडक्शन क्षमता का आक्सीजन प्लांट सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इससे शीघ्र ही स्थापना कर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। नए आक्सीजन प्लांट से 40 बेड तक आक्सीजन सप्लाई दी जा सकेगी। इसके पूर्व लगाए गए आक्सीजन प्लांटों से 70 बेड पर आक्सीजन सप्लाई दी जा रही है। तीसरे प्लांट के चलने के बाद अस्पताल के 110 बेड पर आक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था हो जाएगी। संयुक्त चिकित्सालय के अधीक्षक डा. प्रवीण कुमार ने बताया कि विधायक निधि से लगने वाले आक्सीजन प्लांट के लिए आई मशीनें रखवा दी गई हैं। कंपनी से इंजीनियर के आते ही उसकी स्थापना शुरू करा दी जाएगी।

-----------

चौथे दिन भी निकले 21 संक्रमित, तीन हुए स्वस्थ

संवादसूत्र, बलरामपुर :

लगातार चार दिनों से संक्रमितों की मिलने वाली संख्या 21 से नीचे नहीं आ रही है। किसी दिन 21 तो किसी दिन 22 पाजिटिव केस निकल रहे हैं। शुक्रवार को 21 पाजिटिव मिले हैं जबकि संक्रमित चल रहे तीन लोग स्वस्थ हो गए।

सर्वाधिक केस बलुआ से आए हैं जहां तीन पाजिटिव मिले हैं। इनके अलावा बलरामपुर नगर, फोनगही, गैंसड़ी के जिगनिहवा में दो-दो, श्रीदत्तगंज के दारीचौरा, गैंसड़ी के पिपरा, बलरामपुर के पुलिस लाइन, एसएसबी, चौक बाजार, धर्मपुर, विशनुपर, भयाडीह, मोतीसागर, पुरैनिया तालाब, तुलसीपुर के शीतला, चोरकटिया में एक-एक संक्रमितों समेत 21 लोग पाजिटिव मिले हैं। इससे एक्टिव केसों की संख्या 112 पहुंच गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुशील कुमार ने बताया कि अब तक 7616 संक्रमित मिल चुके हैं। 7366 संक्रमित स्वस्थ हो गए जबकि 139 की मौत हो गई। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर आवासीय पते को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। अब तक सदर तहसील क्षेत्र में 56, उतरौला में नौ व तुलसीपुर में 22 समेत कुल 86 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी