आम आदमी के हित में सरकार की योजनाएं : चौधरी

बलरामपुर : स्थानीय बाजार के रामलीला मैदान में भाजपा के जनपद प्रभारी राम सुंदर चौधरी की अध्यक्षता में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2017 11:42 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2017 11:42 PM (IST)
आम आदमी के हित में सरकार की योजनाएं : चौधरी
आम आदमी के हित में सरकार की योजनाएं : चौधरी

बलरामपुर : स्थानीय बाजार के रामलीला मैदान में भाजपा के जनपद प्रभारी राम सुंदर चौधरी की अध्यक्षता में जन कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर वक्ताओं ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्मशती शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जन-जन से व्यापक संवाद एवं संपर्क के माध्यम से समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सक्षम सबल और स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। क्षेत्रीय विधायक शैलेश कुमार ¨सह शैलू ने कहा कि लगभग 92 योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा संचालित हैं अब यह सभी योजनाएं प्रदेश में संचालित होंगी। कर्ज माफी योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए प्रक्रिया तेज हो गई है।परिषदीय विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए यूनीफार्म से लेकर शिक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। मात्र तीन माह की सरकार जिसमें ऊपर से ईमानदारी पूर्वक कार्य शुरू हो गया है। जिला प्रभारी राम सुंदर चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा गरीबों के लिए अनगिनत योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सौ दिन में विकास का जो खाका तैयार की है वह आने वाले दिनों में काफी बेहतर साबित होगा।विनय प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि जीएसटी के बाद पूरे देश में ¨सगल ¨वडो टैक्स के माध्यम से महंगाई कम होगी। कार्यक्रम को राजेंद्र प्रसाद ओझा, दयाराम प्रजापति, परमजीत ¨सह पम्मी, मनोज तिवारी ने संबोधित किया। कार्यक्रम संचालन जगदंबा प्रसाद ठाकुर ने किया।इस अवसर पर हरिशचंद्र गुप्ता, शिव जीत ¨सह, विशाल ¨सह, डॉ. हृदय रोशन ¨सह, ¨प्रस वर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, ओम प्रकाश पांडेय समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी