बूथों पर पहुंच रहे मतदाता, बनाई जा रही सूची

बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग व प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले में दो दिवसीय

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 11:45 PM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 11:45 PM (IST)
बूथों पर पहुंच रहे मतदाता, बनाई जा रही सूची

बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग व प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले में दो दिवसीय मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान शनिवार से शुरू हो गया है। पहले दिन विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में बूथों पर कर्मचारी पहुंचे तो बड़ी संख्या में मतदाता भी पहुंचे। इनमें कुछ ने सूची में त्रुटि ठीक कराने के लिए फार्म भरा तो कुछ युवाओं ने मतदाता बनने का फार्म भरा। जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी राम विशाल मिश्रा ने बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों, मतदेय स्थलों पर बीएलओ तथा पदमिहित अधिकारी मतदाता सूची तथा आवश्यक फार्म 6, 7 तथा 8 के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया था। बताया कि ऐसे युवा जो आगामी एक जनवरी 2017 को 18 वर्ष आयु पूर्ण कर रहे हैं या पूर्ण कर चुके हैं अथवा उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वह मतदान स्थल पर जाकर फार्म भर कर दे रहे हैं जिससे उनका नाम मतदाता सूची मे दर्ज हो जाए। कहा कि फार्म सात भर कर सूची में दर्ज नाम को मतदाता सूची से हटाने तथा फार्म आठ से मतदाता सूची में त्रुटि का सही करवा सकते हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने युवाओं तथा महिलाओं से इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने कि अपील करते हुए कहा कि मतदान आपका सबसे बड़ा अधिकार है। इसलिए सूची में नाम दर्ज कराकर हरहाल में आगामी चुनाव में मतदान करें। शनिवार को नगर के एमपीपी इंटर कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर सुबह बीएलओ आदि के पहुंचने के साथ ही लोग सूची में गड़बड़ी दूर करने व नाम दर्ज कराने के लिए फार्म भरते देखे गए।

chat bot
आपका साथी