वीर विनय चौराहा से हटेगा टैक्सी स्टैंड

बलरामपुर : दैनिक जागरण के ये फुटपाथ हमारा है अभियान का असर पुलिस अधिकारियों पर दिखा। इसे गंभीरता से

By Edited By: Publish:Sun, 24 Jul 2016 11:30 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jul 2016 11:30 PM (IST)
वीर विनय चौराहा से हटेगा टैक्सी स्टैंड

बलरामपुर : दैनिक जागरण के ये फुटपाथ हमारा है अभियान का असर पुलिस अधिकारियों पर दिखा। इसे गंभीरता से लेते हुए जाम से आमजन को छुटकारा दिलाने के लिए पहल भी शुरू कर दी है। इसी के तहत व्यापारी व पुलिस अधिकारियों के बीच हुई बैठक में टैक्सी स्टैंड हटाने पर आम सहमति बनी है। नगर में लगने वाले जाम को देखते हुए पुलिस प्रशासन व नगर पालिका के अधिकारियों ने गोंडा व बहराइच के टैक्सी स्टैंड को अपने निर्धारित स्थल से हटाने का निर्णय लिया है। नए टैक्सी स्टैंड स्थल की घोषणा जल्द कर दी जाएगी।

रविवार को कोतवाली नगर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर पुलिस अधीक्षक एसके राय ने कहा कि वीर विनय चौराहे के निकट स्थित गोंडा टैक्सी स्टैंड एवं झारखंडी रेलवे क्रासिंग के चलते बहराइच टैक्सी स्टैंड पर हमेशा जाम जैसी स्थित बनी रहती है। इसके चलते राहगीर व यात्रियों को तमात तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी राकेश जायसवाल ने कहा कि जबतक दोनों स्टैंडों को मुख्य मार्ग से हटाकर अलग नहीं किया जाता तबतक इस परेशानी से निजात नहीं मिलेगा। इस का सभी लोगों ने दोनों स्टैंड को उनके पूर्व निर्धारित स्थल से हटाने का समर्थन किया। इस पर एएसपी ने दोनों स्टैंड को यहां से हटाकर स्टेडियम में निर्धारित किए जाने का सुझाव दिया, लेकिन बाद में उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों के साथ वार्ता करके इसके लिए स्थल निर्धारित किए जाने के बात कही। इसके अलावा एएसपी ने वीर विनय चौराहे से मुख्य चौक व तुलसीपुर की ओर जाने वाली सड़क के फुटपाथ पर लगने वाले फल के ठेलों के लिए भी अलग से स्थन निर्धारित किए जाने की बात कही। इस बैठक में क्षेत्राधिकारी आशा पाल सिंह, नगर कोतवाल अखिलानंद उपाध्याय, यातायात प्रभारी रवींद्र यादव, व्यापारी विजय गुप्त, राकेश शर्मा, मंटा गुप्त, मनिंदर सिंह, विनोद जैन, अमित यादव सहित कई व्यापार व स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी