प्रदर्शन कर भाकियू कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

बलरामपुर : गोंडा से बढ़नी तक ट्रेनों का परिचालन तत्काल कराया जाए। गन्ना किसानों का बकाया मूल्य का भ

By Edited By: Publish:Wed, 20 May 2015 10:12 PM (IST) Updated:Wed, 20 May 2015 10:12 PM (IST)
प्रदर्शन कर भाकियू कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

बलरामपुर : गोंडा से बढ़नी तक ट्रेनों का परिचालन तत्काल कराया जाए। गन्ना किसानों का बकाया मूल्य का भुगतान कराने सहित दस सूत्री मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर डीएम के प्रतिनिधि को ज्ञापन दिया।

भारतीय किसान यूनियन (भानू) के जिलाध्यक्ष बृजेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में जमकर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष ने कहाकि चीनी मिल किसानों का पैसा दबाए बैठी है। नलकूप विभाग द्वारा 2010 से अबतक नाली का निर्माण नहीं कराय जा रहा है। ग्राम पंचायत विशुनपुर में कागज में तालाब की खोदाई कर दी गई है। फुलवरिया बाईपास मार्ग पर आवागमन शुरू कराने के लिए ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए। जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस प्रमुख मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया है। यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। ज्ञापन डीएम प्रतिनिधि नाजीर, संचित मोहन तिवारी को दिया। ज्ञापन देते समय मनीराम गुप्त, अभरन वर्मा, श्याम चौरसिया, रामबिला गुप्त, प्रमोद श्रीवास्तव, मोहम्मद उमर, जाकिर, राजन वर्मा, छोटू पाठक, प्रमिला देवी, अतीक अहमद, आदित्य प्रसाद, मेलाराम, सीतापति, गोमती वर्मा, प्रभा देवी, मोहम्मद सलीम आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी