.. और धूं-धूंकर जली 102 एंबुलेंस

बलरामपुर : शिवपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मरीज छोड़कर लौटी 102 ए

By Edited By: Publish:Sat, 28 Feb 2015 11:19 PM (IST) Updated:Sat, 28 Feb 2015 11:19 PM (IST)
.. और धूं-धूंकर जली 102 एंबुलेंस

बलरामपुर : शिवपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मरीज छोड़कर लौटी 102 एंबुलेंस अचानक धूं-धूंकर जलने लगी।

हुआ यूं कि चालक दिनेश गुप्ता एंबुलेंस लेकर शनिवार को अपराह्न लगभग पौने तीन बजे लौटा। वह हड़हा गांव से आया था। कुछ देर बाद ही खड़ी एंबुलेंस से अचानक धुंआ उठने लगा। जब तक लोग कुछ समझते उसमें आग लग गई। इतना ही नहीं वह स्टार्ट होकर सामने पंप से टकरा गई जहां उसके दरवाजे में भी आग लग गई। इसके बाद सीएचसी परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आग बुझाते-बुझाते पूरी एंबुलेंस जल गई। सीएचसी प्रभारी डॉ. वीपी सिंह ने कहा कि आग किन कारणों से लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। संभवत: सार्ट-शर्किट से आग लगी है। सूचना पर ललिया थानाध्यक्ष उमाशंकर यादव भी पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। हालांकि आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सका। घटना से किसी अन्य प्रकार की क्षति नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी