गांव में खसरा फैलने से 12 बीमार

बलरामपुर : ग्राम पंचायत ललिया के मजरे राजीपुर में तीन दिनों से खसरा (चिकनपॉक्स) की बीमारी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 May 2018 12:22 AM (IST) Updated:Tue, 22 May 2018 12:22 AM (IST)
गांव में खसरा फैलने से 12 बीमार
गांव में खसरा फैलने से 12 बीमार

बलरामपुर : ग्राम पंचायत ललिया के मजरे राजीपुर में तीन दिनों से खसरा (चिकनपॉक्स) की बीमारी फैली हुई है। अंधविश्वास के कारण मरीजों की उपचार कराने की बजाए झाड़फूंक करने में जुटे हुए हैं। गांव में मालती (48), दस वर्षीय राहुल, मनीष (नौ), अंकित (सात), रघुनाथ (22), 21 वर्षीया राधा, आठ वर्षीया मंजू, कल्पना (छह), पवन कुमार (18), 12 वर्षीया रागिनी, 17 वर्षीया पुष्पा व 15 वर्षीया मीना गंभीर रूप से बीमार हैं। उनके शरीर में बड़े-बड़े दाने निकले हुए है। जिनमें तेज जलन के साथ बुखार भी हो रहा है। ग्रामीण दंगू यादव, सीताराम ने बताया कि गांव में फैली गंदगी व साफ-सफाई न होने से बीमारी फैली है। अब तक कोई स्वास्थ्य कर्मी नहीं आया है। जिससे लोगों को आक्रोश है। बड़का, सुमन ने बताया कि दो माह पूर्व एएनएम का स्थानांतरण होने के बाद से गांव में बच्चों का टीकाकरण भी नहीं हो रहा है। सीएचसी शिवपुरा के अधीक्षक डॉ. प्रणव पांडेय का कहना है कि सूचना मिली है। टीम भेजकर मरीजों का उपचार कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी