सफाई वाले स्थलों पर फेंक रहे कूड़ा

बलरामपुर : सार्वजनिक स्थानों को साफ रखने के लिए शुरू किया गया राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान विभागीय अधिक

By Edited By: Publish:Tue, 16 Dec 2014 11:41 PM (IST) Updated:Tue, 16 Dec 2014 11:41 PM (IST)
सफाई वाले स्थलों पर फेंक रहे कूड़ा

बलरामपुर : सार्वजनिक स्थानों को साफ रखने के लिए शुरू किया गया राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान विभागीय अधिकारियों की उपेक्षा का शिकार होता दिख रहा है। इसका नजारा नगर के रोडवेज स्टेशन के बाहर फैले कूड़े के ढ़ेर से लगाया जा सकता है। जहां बस स्टेशन पर तैनात सफाई कर्मचारी स्टेशन से निकलने वाली गंदगी को परिसर के बाहर सड़क के ही किनारे डाल देते हैं। जो बीमारियों को दावत दे रही है। राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान की मुहिम से प्रेरित होकर एक ओर लोग गंदे स्थानों को साफ करने के लिए अभियान चला रहे हैं तो दूसरी ओर जिले के विभागीय कर्मचारी स्वच्छता अभियान के लिए बाधक बनते दिख रहे हैं। इसके चलते स्वच्छता अभियान के लिए चलाई जा रही यह मुहिम सफल नहीं हो पा रही है। नगर के झारखंडी मंदिर से सिविल लाईन मोहल्ले की ओर जाने वाले रास्ते पर रोडवेज बस स्टेशन के किनारे गंदगी का अंबार लगा हुआ है। स्टेशन के किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों की मानें तो सड़क के किनारे जमा अधिकांश कूड़ा बस स्टेशन के कर्मचारियों द्वारा डाला जाता है। इस संबंध में परिवहन विभाग के क्षेत्रीय शाखा प्रबंधक बीके सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि रोडवेज बस स्टेशन से निकलने वाला कूड़ा सड़क के किनारे नहीं डाला जा रहा है। परिसर के किनारे जमा कूड़े का ढेर आसपास के दुकानदारों द्वारा फैलाया जाता है।

chat bot
आपका साथी