उपकरण वितरण के लिए 101 दिव्यांग बच्चे चिह्नित

बलरामपुर : समग्र अभियान योजनांतर्गत समेकित शिक्षा के तहत छह से 14 वर्ष के दिव्यांग बच्चों के मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Oct 2018 11:21 PM (IST) Updated:Thu, 11 Oct 2018 11:21 PM (IST)
उपकरण वितरण के लिए 101 दिव्यांग बच्चे चिह्नित
उपकरण वितरण के लिए 101 दिव्यांग बच्चे चिह्नित

बलरामपुर : समग्र अभियान योजनांतर्गत समेकित शिक्षा के तहत छह से 14 वर्ष के दिव्यांग बच्चों के मेजरमेंट कैंप का आयोजन एमपीपी इंटर कॉलेज सभागार में हुआ। जिसमें 14 दिसंबर को उपकरण वितरण के लिए 101 दिव्यांग बच्चों को चिन्हित किया गया।

समेकित शिक्षा की जिला समन्वयक आभा त्रिपाठी ने बताया कि बीएसए के निर्देशन में आयोजित शिविर में एल्मिको टीम के कौशलेश साहू, अनमोल आनंद व संजीव कुमार ने दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया। जिसमें दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित, हाथ व पैर से दिव्यांग 110 बच्चों की जांच की गई। जांच में 101 बच्चों को उपकरण वितरण के लिए चिन्हित किया गया है। जिन्हें जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, सीडीओ कृतिका ज्योत्सना व बीएस हरिहर प्रसाद की मौजूदगी में उपकरण दिए जाएंगे। तुलसीपुर ब्लॉक की आइटी प्रतिमा ¨सह समेत बड़ी संख्या में बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी