विद्युत उपकेंद्र में घुसकर लाइनमैन की पिटाई, बवाल काटा

विद्युत उपकेंद्र में घुसकर लाइनमैन की पिटाई बवाल काटा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2020 05:19 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2020 05:19 PM (IST)
विद्युत उपकेंद्र में घुसकर लाइनमैन की पिटाई, बवाल काटा
विद्युत उपकेंद्र में घुसकर लाइनमैन की पिटाई, बवाल काटा

जागरण संवाददाता, बलिया : अघोषित बिजली कटौती से आक्रोशित लोगों ने रविवार की रात जाम विद्युत उपकेंद्र में घुसकर बवाल काटा। वहां तैनात लाइनमैन की पिटाई भी की।

इंदरपुर प्रतिनिधि के अनुसार बिजली गुल होने से आक्रोशित कुछ युवक देर रात जाम विद्युत उपकेंद्र पहुंचे। ड्यूटी पर तैनात लाइनमैन बलवंत पर रात में ही बिजली ठीक करने का दबाव बनाने लगे। लाइन मैन ने रात में फाल्ट ठीक करने से मना कर दिया। इससे आगबबूला युवकों ने बलवंत की पिटाई कर दी।

घटना की जानकारी सोमवार की सुबह जब अन्य कर्मचारियों को हुई तो वे आक्रोशित हो गए और सबस्टेशन की सप्लाई सुबह दस बजे बंद करने की सूचना जेई को दे दी। जानकारी मिलते ही जेई यशवंत सिंह सबस्टेशन पहुंचे। कर्मचारियों से बातचीत कर उनको साथ लेकर थाने पहुंचे और युवकों के खिलाफ तहरीर दी, तब मामला शांत हुआ। तहरीर मिलने के बाद पुलिस कर्मचारी के साथ बदसलूकी करने वालों की तलाश कर रही है।

-

18 घंटे बिजली देने का दावा खोखला

शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे व ग्रामीणांचलों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति का दावा खोखला साबित हो रहा है। अघोषित बिजली कटौती से शहर से लेकर गांव तक लोग परेशान हैं। चहुंओर एक जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। जिले के अधिकतर गांवों में पांच से छह घंटे ही विद्युत आपूर्ति हो पा रही है। छोट मोटे उद्योग भी प्रभावित हो रहे हैं।

इस संबंध में की गई शिकायतों का भी विभाग पर कोई असर नहीं हो रहा है। ट्रांसफार्मर जलना रोजमर्रा की बात हो गई है। वहीं लो वोल्टेज और अनियमित सप्लाई आम बात हो गई है। गांवों में निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक आपूर्ति नहीं मिल पा रही है।

chat bot
आपका साथी