पंचायत में दो पक्ष भिड़े, चले लाठी-डंडे, 12 जख्मी

जागरण संवाददाता नगरा (बलिया) थाना क्षेत्र के डूमाडाड में मंगलवार को सुबह विवादित भूमि में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 04:59 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 04:59 PM (IST)
पंचायत में दो पक्ष भिड़े, चले लाठी-डंडे, 12 जख्मी
पंचायत में दो पक्ष भिड़े, चले लाठी-डंडे, 12 जख्मी

जागरण संवाददाता, नगरा (बलिया) : थाना क्षेत्र के डूमाडाड में मंगलवार को सुबह विवादित भूमि में खोले गए दरवाजे को लेकर बुलाई गई पंचायत में दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों तरफ से आधे घंटे तक चले लाठी, डंडे व ईंट पत्थर में एक दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज पीएचसी पर कराया गया। चिकित्सकों ने दो घायलों की हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

इसको लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है। विवादित जमीन को लेकर सूरज यादव व मनन यादव के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। न्यायालय में मुकदमा भी विचाराधीन है। भूमि कई साल से परती पड़ी हुई है। उसी जमीन से सट कर झब्बर यादव ने अपनी मकान के पश्चिम तरफ दरवाजा खोल दिया है। इसका मनन यादव का परिवार विरोध कर रहा है। इसे लेकर पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत में ही दोनों पक्षों के बीच तू तू मैं मैं व गाली गलौज शुरू हो गया। मनन पक्ष के लोंगों ने दरवाजे पर लगे सेटरिग को उजाड़ना शुरू कर दिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठियां तड़तड़ाने लगीं। महिलाएं महिलाओं से तो पुरुष पुरुष से भिड़ गए। दोनों तरह से जमकर ईंट पत्थर भी चले। एक पक्ष के हरिशंकर यादव, रामनारायण, राजनारायण, मनन, अनिल व सोनू दूसरे पक्ष से झब्बर यादव, कमलावती, शैलेश, उमेश, रामध्यान, छोटेलाल घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। हरिशंकर व उमेश की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी