सरकारी वकीलों को प्रशिक्षण

बलिया अध्यक्ष जिला जज गजेंद्र कुमार के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत जनपद के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Mar 2020 06:51 PM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2020 06:51 PM (IST)
सरकारी वकीलों को प्रशिक्षण
सरकारी वकीलों को प्रशिक्षण

बलिया : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जनपद के समस्त सरकारी वकीलों का प्रशिक्षण दीवानी न्यायालय के एडीआर भवन में रविवार को आयोजित किया गया। जिला जज गजेंद्र कुमार के निर्देशन तथा अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम चंद्रभानु सिंह की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में प्री अरेस्ट एवं अरेस्ट विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के शिविर में आम जनता को कानूनी लाभ कैसे प्रदान किया जा सकता है,इस पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।

प्रशिक्षण के दौरान अपर जिला जज ने बताया कि समाज के वंचित व उपेक्षित लोगों को त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में कारगर पहल होनी चाहिए। सचिव प्राधिकरण रिचा वर्मा ने कहा कि आप के सहयोग से आम जनता को लाभ मिल सकता है। आवेदन के अनुसार वकीलों को नियुक्त कर लाभ प्रदान किया जाता है और यह फैसला अंतिम होता है। इसका कही रिवीजन और अपील नहीं होता।

chat bot
आपका साथी