इंजन फेल होने से तीन घंटे खड़ी रही ट्रेन

रसड़ा (बलिया) कोलकत्ता से गोरखपुर जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस के संवरा-चिलकहर के बीच गुरूवार को सबेरे अचानक इंजन फेल हो जाने के कारण ट्रेन का संचालन लगभग तीन घंटे तक रूका रहा। पूर्वांचल एक्सप्रेस 15049 बलिया से चलकर सबेरे 7 बजे रसड़ा पहुंचने वाली थी तभी अचानक संवरा के समीप उसका इंजन फेल हो गया और ट्रेन रूक गई। ट्रेन के रूकने से लगभग तीन घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। इंजन फेल होने की सूचना स्टेशन अधीक्षक ने कंट्रोल को दी। कंट्रोल द्वारा मऊ से दूसरा इंजन भेजा गया तब जाकर ट्रेन वहां से रवाना हुई। इस बीच में ट्रेन में फंसे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 11:22 PM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 11:22 PM (IST)
इंजन फेल होने से तीन घंटे खड़ी रही ट्रेन
इंजन फेल होने से तीन घंटे खड़ी रही ट्रेन

जासं, रसड़ा (बलिया) : कोलकाता से गोरखपुर जाने वाली पूर्वाचल एक्सप्रेस का इंजन गुरुवार की सुबह संवरा-चिलकहर के बीच फेल हो गया। अचानक इंजन फेल होने के कारण ट्रेन का संचालन लगभग तीन घंटे तक रुका रहा। पूर्वाचल एक्सप्रेस 15049 बलिया से चलकर सुबह सात बजे रसड़ा पहुंचने वाली थी तभी अचानक संवरा के समीप उसका इंजन फेल हो गया और ट्रेन रुक गई। ट्रेन के रुकने से लगभग तीन घंटे तक रेल परिचालन सेवा प्रभावित रही। इंजन फेल होने की सूचना स्टेशन अधीक्षक ने कंट्रोल को दी। कंट्रोल द्वारा मऊ से दूसरा इंजन भेजा गया तब जाकर ट्रेन वहां से रवाना हुई। इस बीच ट्रेन में फंसे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी