-मतदान केंद्रों की कमी, लिखा पत्र

???????? ???????? ?? ???? ???? ????? ???????? ?? ???????? ?? ??? ???? ?? ??? ???????????? ????? ????? ??? ?? ????? ?????? ??????? ?? ???? ???? ??? ???? ?????????? ?? ??? ??????? ????? ???????? ?? ????????? ?? ???????? ???? ??????

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 05:20 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 05:20 PM (IST)
-मतदान केंद्रों की कमी, लिखा पत्र
-मतदान केंद्रों की कमी, लिखा पत्र

महासमर- चुनाव

---------

-मतदाता सूची के नामों में नहीं होगा सुधार, केवल जोड़ा जाएगा नाम

-शौचालय व हैंडपंप विहीन मतदान केंद्रों की सूची बीएसए को भेजी जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया): बुनियादी सुविधाओं का दंश झेल रहे मतदान केंद्रों को सुविधाओं से लैस करने के लिए उपजिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है। वहीं दिव्यांगों के लिए चिन्हित मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही दिव्यांगों को बिना कतार में खड़े मतदान केंद्र के अंदर जाकर मतदान करने का आदेश लागू रहेगा जबकि अब मतदाता सूची में जिन लोगों के नाम में त्रुटि है, उसमें सुधार नहीं किया जाएगा। मृतक या अन्य राज्य के मतदाताओं का नाम भी विलोपित नहीं किया जाना है, केवल जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं है उनका नाम जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

संबंधित बीएलओ को आदेशित किया गया है कि बिहार से जुड़े मतदाताओं को चिन्हांकन होने पर अपमार्जन सूची में नोटिस के साथ बीएलओ को रिपोर्ट लगाकर एसडीएम से संस्तुति के बाद जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद ही विलोपित करने का आदेश दिया गया है। ऐसे में किसी प्रकार के हीलाहवाली पर संबंधित सुपरवाइजरों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी उपजिलाधिकारी ने दी है। वहीं विभिन्न पार्टी का एलइडी वैन से चुनाव प्रचार के लिए पांच दिनों का समय सीमा बढ़ गयी है, पहले चार मार्च से 15 मार्च तक का ही समय सीमा निर्धारित था।

84 बूथों पर नहीं है बिजली व्यवस्था

बैरिया विधानसभा के कुल 368 मतदान केंद्रों में 11 पर हैंडपंप की व्यवस्था नहीं है। 25 मतदान केंद्रों पर शौचालय, 35 मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों के लिए रैंप नहीं है तथा 84 बूथों पर बिजली की व्यवस्था नहीं है। मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय शिवपुर जमधरवां, प्राथमिक विद्यालय भाखर, पंचायत भवन खरिका व प्राथमिक विद्यालय रामपुर कोड़रहा में पानी शौचालय संग बिजली की व्यवस्था भी नहीं है।

chat bot
आपका साथी