किशोरों की बदौलत हुए आगे, 18 प्लस में अभी भी 75वां स्थान

जागरण संवाददाता बलिया कोरोनारोधी टीकाकरण में जिले की स्थिति किशारों के मामले में तो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Jan 2022 05:31 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jan 2022 05:31 PM (IST)
किशोरों की बदौलत हुए आगे, 18 प्लस में अभी भी 75वां स्थान
किशोरों की बदौलत हुए आगे, 18 प्लस में अभी भी 75वां स्थान

जागरण संवाददाता, बलिया : कोरोनारोधी टीकाकरण में जिले की स्थिति किशारों के मामले में तो ठीक हैं, लेकिन 18 प्लस के टीकाकरण में अभी भी यह जिला आगे नहीं जा सका है। स्थिति को सुधारने के लिए जिला प्रशासन ने कई प्रयोग किए। ब्लाकवार युवाओं का सर्वे भी कराया गया, लेकिन रैंकिग के मामले में स्थिति में कोई खास बदलाव नहीं हो सका है। एक दिन पहले कुशीनगर और बलिया दोनों जिले 74वें पर स्थान आ गए थे। अभी भी दोनों जनपदों में बराबर वैक्सीनेशन हुआ है। 74 पर कुशीनगर और 75 पर बलिया है। जिले में 18 प्लस 24.32 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य शासन स्तर से निर्धारित था। दूसरे डोज में जिले का 32वां स्थान और किशारों के वैक्सीनेशन में 5वां स्थान है। रविवार को शाम चार बजे तक प्रथम डोज 2102904 और दूसरा डोज 1375188 को दिया गया है। सतर्कता डोज 4903 लोगों को दिया गया है।

--------------

-किशारों का लक्ष्य है 2.27 लाख

जिले के किशारों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य 2.27 लाख है। एक दिन पहल तक 114293 किशारों को टीका लगाया जा चुका है। रविवार को भी वैक्सीनेशन का कार्य जारी था।

--------------

-रसड़ा क्षेत्र में 226575 को लगा टीका

रसड़ा : कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक रसड़ा क्षेत्र में कुल 226575 लोगों का टीका लगाया जा चुका है। इसमें प्रथम डोज 137592 तथा द्वितीय डोज 88681 लोगों को दिया गया। इसके अतिरिक्त 302 लोगों को सतर्कता डोज एवं किशोरों को 6976 टीका लगाया जा चुका है। यह जानकारी देते हुए चिकित्साधिक्षक डा. बीपी यादव ने बताया कि रसड़ा तथा सरायभारती क्षेत्र में कुल 35 केंद्र बनाए गए हैं। ग्राम प्रधान भी इस कार्य में अपना सहयोग दे रहे हैं, इससे टीकाकरण की गति बढ़ी है।

----------

-पंदह में 8014 लोगों को लगा टीका

पूर : पंदह ब्लाक के हर ग्राम पंचायतों में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है। कोटेदारों और आंगनबाड़ी केंद्रों के सहयोग से इस ब्लाक में 8014 लोगों को टीका लगाया गया। पूर्ति निरीक्षक राहुल भारती, खंड विकास अधिकारी रमेश यादव स्वयं इसकी मानीटरिग कर रहे हैं।

----------

chat bot
आपका साथी