शिक्षकों ने काली पट्टी बांध किया अध्यापन कार्य, प्रदर्शन

जागरण संवाददाता बलिया टीडी कालेज के शिक्षक पर दर्ज एनसीआर को वापस लेने व अन्य मांगों के समर्थन में जनपद के समस्त कालेजों के शिक्षकों ने काली पट्टी बांध कर दूसरे दिन अध्यापन कार्य करते हुए प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 05:37 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 05:37 PM (IST)
शिक्षकों ने काली पट्टी बांध किया अध्यापन कार्य, प्रदर्शन
शिक्षकों ने काली पट्टी बांध किया अध्यापन कार्य, प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, बलिया : टीडी कालेज के शिक्षक पर दर्ज एनसीआर को वापस लेने व अन्य मांगों के समर्थन में जनपद के समस्त कालेजों के शिक्षकों ने काली पट्टी बांध कर दूसरे दिन अध्यापन कार्य करते हुए प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने एक स्वर से जिला प्रशासन की निदा करते हुए शिक्षक पर दर्ज मुकदमा तत्काल वापस लेने तथा दोषी छात्रों व अराजकतत्वों को गिरफ्तार करने की मांग की। कहा कि यदि प्रशासन द्वारा हमारी उचित मांगें नहीं मानी गई तो प्रदर्शन अनवरत चलता रहेगा। उसके बाद भी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो शिक्षक चाकडाउन हड़ताल पर जाने को बाध्य हो जाएंगे। शिक्षकों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन शिक्षकों को कम न आके आगे इस आंदोलन में प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षकों के अलावा कर्मचारी संघ भी साथ जोड़ा जाएगा। इस दौरान डा.सूबेदार प्रसाद, डा.निशा राघव, डा.वृजेश सिंह, डा.धीरेन्द्र कुमार, डा.रमाकांत, डा.जैनेन्द्र, डा.अच्छेलाल, अमलदार निहार, वृजेश त्यागी, निखिल, अवनीश पाण्डेय, अजय पाण्डेय, सुधीर कुशवाह, संदीप, मनोज दूबे, विवेक आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी