पर्यवेक्षक ने संवेदनशील बूथों का लिया जायजा

द्दद्गठ्ठद्गह्मड्डद्य ड्डठ्ठस्त्र क्कश्रद्यद्बष्द्ग ह्रढ्डह्यद्गह्म1द्गह्म ढ्ढठ्ठह्यश्चद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ श्रद्घ ष्टह्मद्बह्लद्बष्ड्डद्य क्चश्रश्रह्लद्धह्यद्दद्गठ्ठद्गह्मड्डद्य ड्डठ्ठस्त्र क्कश्रद्यद्बष्द्ग ह्रढ्डह्यद्गह्म1द्गह्म ढ्ढठ्ठह्यश्चद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ श्रद्घ ष्टह्मद्बह्लद्बष्ड्डद्य क्चश्रश्रह्लद्धह्यद्दद्गठ्ठद्गह्मड्डद्य ड्डठ्ठस्त्र क्कश्रद्यद्बष्द्ग ह्रढ्डह्यद्गह्म1द्गह्म ढ्ढठ्ठह्यश्चद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ श्रद्घ ष्टह्मद्बह्लद्बष्ड्डद्य क्चश्रश्रह्लद्धह्यद्दद्गठ्ठद्गह्मड्डद्य ड्डठ्ठस्त्र क्कश्रद्यद्बष्द्ग ह्रढ्डह्यद्गह्म1द्गह्म ढ्ढठ्ठह्यश्चद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ श्रद्घ ष्टह्मद्बह्लद्बष्ड्डद्य क्चश्रश्रह्लद्धह्यद्दद्गठ्ठद्गह्मड्डद्य ड्डठ्ठस्त्र क्कश्रद्यद्बष्द्ग ह्रढ्डह्यद्गह्म1द्गह्म ढ्ढठ्ठह्यश्चद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ श्रद्घ ष्टह्मद्बह्लद्बष्ड्डद्य क्चश्रश्रह्लद्धह्यद्दद्गठ्ठद्गह्मड्डद्य ड्डठ्ठस्त्र क्कश्रद्यद्बष्द्ग ह्रढ्डह्यद्गह्म1द्गह्म ढ्ढठ्ठह्यश्चद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ श्रद्घ ष्टह्मद्बह्लद्बष्ड्डद्य क्चश्रश्रह्लद्धह्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 May 2019 07:16 PM (IST) Updated:Mon, 06 May 2019 07:16 PM (IST)
पर्यवेक्षक ने संवेदनशील बूथों का लिया जायजा
पर्यवेक्षक ने संवेदनशील बूथों का लिया जायजा

जासं, बलिया : लोकसभा निर्वाचन 2019 को सकुशल संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त लोकसभा क्षेत्र घोसी के प्रेक्षक पाल रासू ने सोमवार को चिलकहर व डुमरी में दो संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। बूथों पर मूलभूत सुविधाओं की उपयोगिता की जांच की गई।

इस दौरान उन्होंने दोनों बूथों के बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को निर्देश दिया कि समय से मतदाता पर्ची वितरित कर दी जाए। प्रेक्षक स्थानीय लोगों से भी मिले और 19 मई को निर्भीक होकर हर हाल में अपने मताधिकार का प्रयोग करने को प्रेरित किया। घोसी लोकसभा क्षेत्र के ही पुलिस ऑब्जर्वर राजीव रंजन ने पर्याप्त सुरक्षा के बीच मतदान सकुशल संपन्न होने को आश्वस्त किया। सामान्य प्रेक्षक श्री रासू रसड़ा के एसडीएम-सीओ के साथ क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण करने निकले थे। वे प्राथमिक विद्यालय चिलकहर पर मूलभूत सुविधाओं की जांच करने के बाद जूनियर हाईस्कूल डुमरी पर गए। दोनों जगह पेयजल, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प, आम मतदाताओं के लिए छाया एवं पर्याप्त प्रकाश की उपलब्धता का जायजा लिया। उन्होंने रसड़ा के एसडीएम दुष्यंत मौर्य और सीओ केपी सिंह को वल्नरेबल बूथों को लेकर सतर्क रहने को कहा। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह, रसड़ा कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्रा साथ थे।

घोसी के प्रेक्षक से इन नंबरों पर करें संपर्क

उपजिलाधिकारी रसड़ा ने बताया कि घोसी के सामान्य प्रेक्षक पॉल रासु हैं और उनका मोबाइल नंबर 8765146902 है। इसी प्रकार घोसी के पुलिस ऑब्जर्वर राजीव रंजन का मोबाइल नंबर 8765171137 है। किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी