एसडीएम ने डीसीएम पर लोड हो रहे 22 बोरा गेहूं किया जब्त

उपजिलाधिकारी संतलाल ने डीसीएम पर लोड हो रहे 22 बोरा गेंहू केवरा के पास से पकड़ लिया। एसडीएम के पूछने पर संबंधितों ने बताया कि हम गांवों में घूम कर किसानों से गेंहूं खरीदते हैं और उसे बाजार में बेचते हैं। इसका कोई कागज नहीं होता। यह धंधा कोई आज का नहीं है। इसे सभी गांव के व्यापारी लंबे समय से कर रहे हैं। इसका कोई कागजात हमारे पास नहीं होता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Oct 2018 09:12 PM (IST) Updated:Sun, 07 Oct 2018 09:12 PM (IST)
एसडीएम ने डीसीएम पर लोड हो रहे 22 बोरा गेहूं किया जब्त
एसडीएम ने डीसीएम पर लोड हो रहे 22 बोरा गेहूं किया जब्त

जासं, बांसडीह (बलिया) : उपजिलाधिकारी संतलाल ने डीसीएम पर लोड हो रहे 22 बोरा गेंहू केवरा के पास से पकड़ लिया। एसडीएम के पूछने पर संबंधितों ने बताया कि हम गांवों में घूम कर किसानों से गेहूं खरीदते हैं और उसे बाजार में बेचते हैं। इसे सभी गांव के व्यापारी लंबे समय से कर रहे हैं। इसका कोई कागजात हमारे पास नहीं होता है। इसके बाद एसडीएम डीसीएम को कोतवाली में खड़ा कराकर आपूर्ति विभाग को जांच के लिए निर्देशित किए। एसडीएम बूथ निरीक्षण कर वापस जा रहे थे तभी केवरा के पास बोरी में भर भरकर गेहूं डीसीएम पर लोड किया जा रहा था। मामले की जांच की जा रही है कि कहीं यह कोटेदारों का तो नहीं था, जिसे बाजार में कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था।

chat bot
आपका साथी