नहीं निरस्त होगी सारनाथ व गंगा-कावेरी, होता रहेगा परिचालन

छपरा से चेन्नई के बीच चलने वाली 15017 अप व 1501

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Mar 2020 05:14 PM (IST) Updated:Sun, 15 Mar 2020 05:14 PM (IST)
नहीं निरस्त होगी सारनाथ व गंगा-कावेरी, होता रहेगा परिचालन
नहीं निरस्त होगी सारनाथ व गंगा-कावेरी, होता रहेगा परिचालन

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया): छपरा से चेन्नई के बीच चलने वाली 15017 अप व 15018 डाउन गंगा-कावेरी एक्सप्रेस तथा छपरा-दुर्ग के बीच चलने वाली 15159 अप व 15160 डाउन सारनाथ एक्सप्रेस अब निरस्त नहीं रहेगी, पूर्व की भांति इसका परिचालन जारी रहेगा।

यह जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि फाफा मऊ व प्रयागराज रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण व इंरलाकिग कार्य के लिए उक्त ट्रेनों को निरस्त किया गया था कितु अब इंटरलाकिग व दोहरीकरण का कार्य ही स्थगित कर दिया गया है। फलस्वरूप उक्त दोनों ट्रेनों का परिचालन पूर्व की भांति होता रहेगा। उक्त ट्रेनों के बंद होने की सूचना पर लोग काफी परेशान थे कितु जब लोगों को जानकारी हुई कि उक्त दोनों ट्रेनें पूर्व की भांति चलती रहेगी तो लोगों ने राहत की सांस ली है। इन ट्रेनों के निरस्त हो जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता। त्योहारों में वापस जाने वालों के लिए समस्या बन गई थी।

chat bot
आपका साथी