अब राजा भैया सुलझाएंगे केबिनमैन हत्याकांड की गुत्थी

जागरण संवाददाता, बलिया : मॉडल रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन पर एक माह पहले हुई केबिनमै

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Mar 2018 09:42 PM (IST) Updated:Thu, 08 Mar 2018 09:42 PM (IST)
अब राजा भैया सुलझाएंगे केबिनमैन हत्याकांड की गुत्थी
अब राजा भैया सुलझाएंगे केबिनमैन हत्याकांड की गुत्थी

जागरण संवाददाता, बलिया : मॉडल रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन पर एक माह पहले हुई केबिनमैन शैलेश तिवारी के हत्यारों की गिरफ्तारी रेलवे पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। हत्या का खुलासा न कर पाने के कारण जीआरपी एसओ उपेंद्र तिवारी को हटा कर उनके स्थान पर नए अधिकारी की तैनाती की गई है। ऐसे में नए जीआरपी प्रभारी राजा भैया के सामने भी केबिनमैन हत्याकांड के खुलासे की चुनौती होगी।

मॉडल स्टेशन के पश्चिमी फाटक पर तैनात केबिनमैन शैलेश तिवारी को छह फरवरी को अज्ञात हमलावरों ने सिर पर राड से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार उतार दिया था। हत्या के बाद सीओ जीआरपी गोरखपुर भी करीब एक सप्ताह तक हमलावरों की तलाश व सुराग जुटाने में लगी रही। सर्विलांस के जरिए कॉल डिटेल व सीसीटीवी कैमरे का सहारा भी लिया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। ऐसे में दिन ब दिन रेलवे कर्मचारियों में हत्या का खुलासा न होने से बढ़ रहे आक्रोश को देखते हुए रेलवे जीआरपी हाईकमान ने जीआरपी एसओ उपेंद्र श्रीवास्तव को हटा दिया और उनके स्थान पर राजा भैया को तैनाती दी है। अब राजा भैया के सामने केबिनमैन हत्याकांड के खुलासे की चुनौती है। उन्होंने चार्ज संभालते ही हत्याकांड से संबंधित अब तक की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि हत्याकांड का खुलासा शीघ्र किया जाएगा। हत्याकांड में जो भी शामिल हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। नवनियुक्त जीआरपी प्रभारी राजा भैया इससे पहले बांदा के आनंद नगर में तैनात थे।

chat bot
आपका साथी