रेलवे फाटक टूटकर बाइक सवार पर गिरा, मौत

-फेफना-रसड़ा मार्ग पर रेलवे क्रा¨सग पर हुआ दर्दनाक घटना, हर कोई हुआ आवाक -पीछे बैठा साथी बचचा, फाटक खोलते समय हुआ हादसा -फेफना से दोनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे अपने गांव जागरण संवाददाता, फेफना (बलिया): वाराणसी-बलिया रेलखंड के फेफना-रसड़ा मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक गुरुवार की सुबह टूटकर बाइक सवार दिग्विजय भारती (23) निवासी नराक्ष की मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठा साथी बृजेश भारती बाल बाल बच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से उसके परिवार में कोहराम मच गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 06:26 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 11:47 PM (IST)
रेलवे फाटक टूटकर बाइक सवार पर गिरा, मौत
रेलवे फाटक टूटकर बाइक सवार पर गिरा, मौत

जागरण संवाददाता, फेफना (बलिया): वाराणसी-बलिया रेलखंड के फेफना-रसड़ा मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक गुरुवार की सुबह टूटकर बाइक सवार दिग्विजय भारती (23 वर्ष) पर गिर गया। नराक्ष निवासी दिग्विजय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठा साथी बृजेश भारती बाल-बाल बच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से उसके परिवार में कोहराम मच गया।

बाइक से दोनों युवक किसी काम से फेफना आए थे। काम निपटा कर रसड़ा की तरफ जा रहे थे। रेलवे क्रा¨सग का फाटक बंद था। डाउन लखनऊ-छपरा के निकलने के बाद फाटक खुलने लगा। इसी बीच बाइक सवार पार होने लगे। फाटक ऊपर उठने के बाद अचानक उसका पाइप टूट गया और बाइक सवार दिग्विजय के सिर पर आ गिरा। वह बाइक सहित गिर गया। पीछे बैठा साथी भी दूर छिटक कर जा गिरा। यह देख आसपास के लोग पहुंच गए। जब तक लोग घायल दिग्विजय को अस्पताल ले जाने की तैयारी करते उसकी मौत हो गई।

इस घटना से रेलवे गेटमैन सहित सभी अवाक रह गए। खबर पाते ही फेफना थाना पुलिस पहुंच गई। मौके पर भीड़ के कारण वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने किसी तरह से आवागमन चालू कराया। पुलिस ने घटना की जानकारी दिग्विजय के परिवार वालों को दी।

chat bot
आपका साथी