अवैध झोपड़ी व दुकानों पर चला रेलवे का बुलडोजर

रेलवे विभाग ने पटरी व क्रासिग के आस-पास अवैध रुप से झुग्गी-झोपड़ी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 07:57 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 07:57 PM (IST)
अवैध झोपड़ी व दुकानों पर चला रेलवे का बुलडोजर
अवैध झोपड़ी व दुकानों पर चला रेलवे का बुलडोजर

जागरण संवाददाता, बलिया : रेलवे विभाग ने पटरी व क्रासिग के आस-पास अवैध रुप से झुग्गी-झोपड़ी और दुकान बनाकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। सेक्शन इंजीनियर कमलेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने चित्तू पांडेय से लगायत बहेरी क्रासिग तक पटरी के किनारे झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वाले लोगों को बाहर निकाला, बाद में उसे गिरा दिया। चित्तू पांडेय क्रांसिग के दोनों तरफ दुकानों को तोड़ा। बहेरी क्रासिग के दोनों तरफ अवैध निर्माण हुआ है। यहां चाय-पान व समोसा की दुकानें बनी हुईं हैं, उसे जेसीबी से तोड़ दिया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने इसका विरोध करने का प्रयास किया, जिन्हें मौजूद पुलिस बल ने लाठी भांजकर खदेड़ दिया। लोग अपना समान सुरक्षित करने में जुटे रहे। कमलेश कुमार ने बताया कि 15 दिन पहले अतिक्रमण हटाने की नोटिस चस्पा की गई थी। रेल पटरी किनारे और क्रासिग के समीप दोबारा अतिक्रमण करने पर चेतावनी भी दी गई। लापरवाही की हद : रेलवे टीम की कार्रवाई की अतिक्रमण करने वालों ने हवा निकाल दी। बुधवार को शाम तक फिर अतिक्रमण करने वालों ने कब्जा जमा लिया। मोबाइल व चाय-पान की दुकानें फिर से सज गईं। वे सभी जाम का सबब बने हुए हैं।

chat bot
आपका साथी