आलू का भाव अच्छा होने से किसानों के बल्ले-बल्ले

जासं बैरिया (बलिया) आलू का पैदावार अच्छा होने व आलू उत्पादकों को अच्छा भाव मिलने के कारण

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 06:07 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 09:26 PM (IST)
आलू का भाव अच्छा होने से  किसानों के बल्ले-बल्ले
आलू का भाव अच्छा होने से किसानों के बल्ले-बल्ले

जासं, बैरिया (बलिया) : आलू की पैदावार अच्छा होने व आलू उत्पादकों को अच्छा भाव मिलने के कारण अन्नदाताओं की बल्ले-बल्ले हैं। इस वर्ष आलू पर पाला का असर बिल्कुल न होने के कारण आलू की पैदावार काफी अच्छी हुई है। आलू का भाव अच्छा होने के कारण आलू उत्पादक किसान काफी खुश हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष आलू की पैदावार ठीक हो रही थी कितु भाव अच्छा नहीं मिल पा रहा था, जिससे आलू उत्पादक किसान अपना आलू औने-पौने मूल्य पर बेचने को मजबूर थे। इस वर्ष आलू की खेती का रकबा काफी घट गया था। स्थिति यह है कि आलू की खेती का रकबा घटने के कारण क्षेत्र के शीतगृहों के आली रहने की आशंका बढ़ गई है। वहीं खेत में ही आलू 1000 रुपये प्रति कुंतल के भाव से बिक जा रहा है जबकि पिछले वर्ष आलू का भाव 500 रुपये प्रति कुंतल था। आलू का भाव अच्छा होने के कारण किसानों के लिए इस वर्ष आलू की खेती फायदे का सौदा साबित हो रही है। वहीं उसे बेचने को लेकर तनिक भी चितित नहीं है।

chat bot
आपका साथी