बरसात व तरसोत के पानी से बढ़ी मुश्किलें

जागरण संवाददाता बैरिया (बलिया) नारायणगढ़ गांव से श्रीनगर होते हुए दल छपरा गांव तक जाने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 06:41 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 05:07 AM (IST)
बरसात व तरसोत के पानी से बढ़ी मुश्किलें
बरसात व तरसोत के पानी से बढ़ी मुश्किलें

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : नारायणगढ़ गांव से श्रीनगर होते हुए दल छपरा गांव तक जाने वाले मार्ग पर तीन स्थानों पर पानी लगने से आवागमन मुश्किल हो गया है। अगल-बगल खेतों में भी बरसात व तरसोत का पानी लगने से आगामी रबी की बोवाई व अगेती खेती के लिए खेत तैयार करने में किसानों को असुविधा हो रही है।

उक्त मार्ग पर व आस-पास के खेतों में जल जमाव से श्रीकांतपुर व श्रीनगर मौजा का सैकड़ों एकड़ खेत जलमग्न हो गया है। श्रीकांतपुर मौजा के किसान राजकुमार गुप्ता, अनिल सिंह, हीरा सिंह तथा श्रीनगर मौजा के किसान रमाशंकर सिंह आदि का कहना है कि यहां खेतों में और रास्तों पर जमा पानी बरसात व तरसोत तथा कुछ बाढ़ का है। इसके चलते आवागमन तो मुश्किल हो ही गया है। खेती को लेकर भी समस्या खड़ी हो गई है।

पानी को हटाने के लिए जब तक नारायणगढ़ के रेगुलेटर का फाटक नहीं खुलता व फाटक पर के सील्ट को साफ नहीं किया जाता, यह समस्या बनी रहेगी। इससे रबी की खेती प्रभावित हो जाएगी। किसानों ने नारायणगढ़ रेगुलेटर खोलवाने के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी