मानक के अनुरुप करें गेंहू खरीद, भेंजे भारतीय खाद्य निगम

जासं नगरा (बलिया) सम्भागीय खाद्य नियंत्रक आजमगढ़ राजेश कुमार ने मंगलवार को खाद्य विभाग द्वारा विपणन केंद्र पर संचालित गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 May 2020 06:06 PM (IST) Updated:Wed, 06 May 2020 06:02 AM (IST)
मानक के अनुरुप करें गेंहू खरीद, भेंजे भारतीय खाद्य निगम
मानक के अनुरुप करें गेंहू खरीद, भेंजे भारतीय खाद्य निगम

जासं, नगरा (बलिया) : सम्भागीय खाद्य नियंत्रक आजमगढ़ राजेश कुमार ने मंगलवार को खाद्य विभाग द्वारा विपणन केंद्र पर संचालित गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। आरएफसी ने तेजी से मानक के अनुरुप गेंहू खरीद कर भारतीय खाद्य निगम को भेंजने का निर्देश विपणन निरीक्षक दानिस खान को दिए। आरएफसी ने खरीद के दौरान शारीरिक दूरी नियमों का पालन करने का भी निर्देश दिया।

विपणन निरीक्षक ने आरएफसी को बताया कि 4 मई तक 60 कृषकों का 3468.85 कुंतल गेहूं की खरीद की गई है। इसके सापेक्ष 3200 कुंतल गेंहू भारतीय खाद्य निगम को भेंज दिया गया है। संभागीय खाद्य नियंत्रक ने किसानों से भी खरीद के बाबत जानकारी हासिल की। केंद्र पर किसानों को हाथ धोने के लिए सैनिटाइजर, पानी व साबुन रखे जाने पर संतोष व्यक्त किया। इस मौके पर विपणन निरीक्षक दानिस खान, विपणन सहायक भोला यादव व एक दर्जन किसान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी