ओवरफ्लो कर रही नालियां, तालाब में तब्दील नगरा बाजार

जागरण संवाददाता, नगरा (बलिया) : चतुर्दिक से आने वाली आठ सड़कों का केंद्र नगरा बाजार इन दिनों तालाब बन गया है। बाजार में ओवर फ्लो कर रही नालियों से निकल रहा दुर्गंध युक्त पानी सड़क पर जमा हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Feb 2019 08:15 PM (IST) Updated:Fri, 08 Feb 2019 08:15 PM (IST)
ओवरफ्लो कर रही नालियां, तालाब में तब्दील नगरा बाजार
ओवरफ्लो कर रही नालियां, तालाब में तब्दील नगरा बाजार

जागरण संवाददाता, नगरा (बलिया) : चतुर्दिक से आने वाली आठ सड़कों का केंद्र नगरा बाजार इन दिनों तालाब बन गया है। बाजार में ओवरफ्लो कर रही नालियों से निकल रही दुर्गंधयुक्त पानी सड़क पर जमा हो गया है। बाजार की सड़क भी जगह-जगह टूट गई है। गंदे पानी से निकल रहे दुर्गंध से बाजारवासियों का जीना मुश्किल हो गया है। कतिपय दबंग दुकानदारों द्वारा जल निकासी हेतु बने रास्तों को बंद कर देने से स्थिति और भी भयावह होती जा रही है। दुर्गा मंदिर से लेकर हनुमान मंदिर तक सड़क पर गंदा जल जमा हो गया है। प्रतिदिन यात्रियों, राहगीरों के कपड़े खराब हो रहे हैं। जलजमाव से निकल रही दुर्गंध से अब संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका से दुकानदार दहशत में हैं। बाजारवासियों का आरोप है कि बाजार की इस समस्या की तरफ न तो ग्राम पंचायत का ध्यान है और न ही कोई जनप्रतिनिधि ही संवेदनशील हैं।

chat bot
आपका साथी