मानक से कोई समझौता नहीं : सांसद

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : सांसद भरत ¨सह ने रविवार को विभागीय अधिकारियों के साथ प्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Mar 2018 09:27 PM (IST) Updated:Sun, 18 Mar 2018 09:27 PM (IST)
मानक से कोई समझौता नहीं : सांसद
मानक से कोई समझौता नहीं : सांसद

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : सांसद भरत ¨सह ने रविवार को विभागीय अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन तीन सड़कों का निरीक्षण किया। सांसद ने सड़कों को कई जगह सड़क को खोदवा कर मानक की जांच की और निर्माण कार्य पर असंतोष जाहिर करते हुए इसकी गुणवत्ता में सुधार लाने के साथ ही बरसात से पहले हर हाल में तीनों सड़कों का निर्माण पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

सांसद ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधीक्षण अभियंता सुरेश चंद्रा, अधिशासी अभियंता बीरपाल राजपूत, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ सबसे पहले दयाछपरा-मधुबनी मार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां कई जगहों पर सड़क को खोदवा कर मानक की जांच की और निर्माण कार्य पर असंतोष जताते हुए इसमें सुधार के कड़े निर्देश दिए। कहा कि मानक से समझौता नहीं होगा। अगर मानक के अनुसार सड़कें नहीं बनी तो संबंधित ठेकेदार व अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। इसके बाद रानीगंज- बैजनाथ छपरा-अधिसिझुआ मार्ग पर पहुंचे। वहां बैजनाथ छपरा के निकट ही बड़ा गड्ढा काटकर सड़कों की पटरियों को भरने पर आपत्ति जताते हुए तुरंत उस गड्ढे को बाहर से मिट्टी लाकर भरवाने का निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए। इसके बाद सांसद मठ योगेंद्र गिरि-गोन्हिया छपरा-चाई छपरा मार्ग पर पहुंचे और वहां भी निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। मानक की अनदेखी करने पर सांसद ने दयाछपरा-मधुबनी मार्ग के ठेकेदार एसपी ¨सह को नोटिस भेजने के लिए अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि गामा ¨सह, धर्मेंद्र ¨सह, अरुण ¨सह बंटू, कमलेश ¨सह, रमाकांत पाण्डेय, विजय बहादुर ¨सह, भवानी ¨सह, रमेश शर्मा, मनोज कुशवाहा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी