विधायक ने किया तीन सीसी रोड का शिलान्यास
जागरण संवाददाता सिकंदरपुर (बलिया) स्थानीय क्षेत्र के करमौता गांव में गुरुवार को क्षेत्रीय वि

जागरण संवाददाता, सिकंदरपुर (बलिया) : स्थानीय क्षेत्र के करमौता गांव में गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने लगभग 34 लाख की लागत से बनने वाले तीन सीसी रोड का शिलान्यास किया। विधायक ने बताया कि ग्राम सभा करमौता में मदन पासवान के घर से रामलाल प्रजापति के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 12.32 लाख की लागत से, जगदीश गोंड के घर से संदीप राय के घर होते हुए इंद्रजीत कन्नौजिया के घर तक 19.7 लाख की लागत से व राजनाथ वर्मा के घर से हाकिम राय के दरवाजे तक पेवर्स ब्लॉक व नाली निर्माण कार्य 2 लाख रुपये की लागत से होगा। इस मौके पर गौतम राय, अविनाश राय, उदय भान खरवार, निशांत राय, मनीष सिंह, शोभन राजभर, मंटू सिंह, विक्की सिंह, देवनाथ यादव आदि मौजूद थे।
Posted By