किसानों व जनसमस्याओं को लेकर मंत्री प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

किसानों व जनसमस्याओं को लेकर मंत्री प्रतिनिधि को सौपा ज्ञापन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 08:47 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 06:08 AM (IST)
किसानों व जनसमस्याओं को लेकर मंत्री प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन
किसानों व जनसमस्याओं को लेकर मंत्री प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, बलिया : किसान जन जागरण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने किसानों व जन समस्याओं को लेकर 13 सूत्रीय ज्ञापन भाजपा पार्टी कार्यालय मे मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल के प्रतिनिधि अमृत सिंह डिंपल व टैगोर नगर स्थित मंत्री उपेंद्र तिवारी के आवास पर उनके भतीजे अश्वनी तिवारी को सौंपा।

जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय ने कहा कि सरकार का ध्यान इन समस्याओं पर तत्काल आकर्षित करवाने के लिए उनके मंत्रियों व पार्टी कार्यालय में पत्रक सौंपा गया। इसमें कर्ज वापसी के लिए बैंक वाले परेशान न करें, खेती में लागत के सापेक्ष दाम कम मिल रहा है, बेसहारा पशुओं से किसान त्रस्त हैं, गन्ने का भुगतान समय से नहीं हो रहा है, धान के मूल्य से किसान संतुष्ट नहीं हैं और किसी भी क्रय केंद्र में खरीदारी नहीं हो रही है।

नगर क्षेत्र में निर्माणाधीन सीवर लाइन और लोहिया मार्केट को चालू किया जाए, जनपद में मेडिकल कॉलेज की स्थापना और अस्पताल की समस्या पर विशेष ध्यान देने, इंदिरा गांधी की प्रतिमा को स्थापित करने की मांग की। इस दौरान मुन्ना उपाध्याय, रामधीर सिंह, गिरीशकांत गांधी, रमाशंकर तिवारी, निर्मला वर्मा, गिरिजाशंकर, फूलबदन तिवारी, सुग्रीव वर्मा, ओमप्रकाश तिवारी, जाकिर हुसैन, सुनिल सिंह, श्रीनिवास यादव, अरूण कुमार, विनय मिश्रा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी