पीएचसी की दु‌र्व्यवस्था में सुधार को दिया ज्ञापन

जासं, बैरिया (बलिया) : क्षेत्र के जागरूक युवकों ने शनिवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Sep 2018 10:20 PM (IST) Updated:Sat, 01 Sep 2018 10:20 PM (IST)
पीएचसी की दु‌र्व्यवस्था में सुधार को दिया ज्ञापन
पीएचसी की दु‌र्व्यवस्था में सुधार को दिया ज्ञापन

जासं, बैरिया (बलिया) : क्षेत्र के जागरूक युवकों ने शनिवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मुरलीछपरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त दु‌र्व्यवस्था में सुधार कराने की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में आमरण अनशन की चेतावनी दी है। ज्ञापन में कहा गया है कि पीएचसी मुरलीछपरा परिसर में रात में रोशनी न होने के कारण रोगी के साथ जाने वाले लोगों को अंधेरे में रहना पड़ता है, जिससे हमेशा विषैले जंतुओं से भय बना रहता है। अगर बरसात होने लगे तो भीगना पड़ता है। अस्पताल में बैठने की व्यवस्था न होने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है। यहां दवाएं उपलब्ध न होने से चिकित्सक रोगियों को बाहर की दवाएं लिखते हैं। काफी दिनों से यहां कुत्ते के काटने के बाद लगने वाला इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है। साथ ही डिलेवरी के नाम पर दो हजार रुपये की मांग की जाती है। ज्ञापन देने वाले शैलेश कुमार यादव, विशाल कुमार यादव, रमाकांत यादव, अभिषेक यादव आदि का कहना है कि छह सितंबर तक सुधार नहीं हुआ तो सात सितंबर से हम लोग अस्पताल परिसर में ही आमरण अनशन पर बैठेंगे।

chat bot
आपका साथी