बलिया व गाजीपुर के पहलवानों का रहा दबदबा

जागरण संवाददाता, मालीपुर (बलिया) : बिल्थरारोड तहसील के निछुआडीह स्थित मां परमेश्वरी धाम प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 10:01 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 10:01 PM (IST)
बलिया व गाजीपुर के पहलवानों का रहा दबदबा
बलिया व गाजीपुर के पहलवानों का रहा दबदबा

जागरण संवाददाता, मालीपुर (बलिया) : बिल्थरारोड तहसील के निछुआडीह स्थित मां परमेश्वरी धाम परिसर में गुरुवार को पूर्व जिला केसरी स्व.उदयभान पहलवान की पुण्यतिथि पर अंतरजनपदीय विराट दंगल का आयोजन किया गया। इसमें बलिया व गाजीपुर के पहलवानों का दबदबा रहा। मऊ, गाजीपुर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया के पहलवानों के बीच कुल 40 जोड़ी मिडिल वेट, सुपर मिडिल वेट अलग-अलग कुश्तियां हुईं। गाजीपुर के पहलवानों ने दंगल में अपना दबदबा बनाना शुरू किया। वहीं बलिया के पहलवानों ने दांव-पेच से साबित कर दिया कि वे किसी से कम नहीं। सुपर मिडिल वेट की कुश्ती में जिल्लू पहलवान अखाड़ा परसिया (बलिया) ने मऊ के पहलवान सत्य प्रकाश को चंद मिनटों में कालाजंग के जरिए पछाड़कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। सर्वाधिक शानदार कुश्ती पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर से आए पूर्वांचल केसरी रमाशंकर पहलवान व बलिया केसरी राहुल के बीच हुई। सात मिनट तक जबरदस्त जोर आजमाइश के बाद कुश्ती बराबरी पर छूटी। कुश्ती का शुभारंभ पूर्व विधायक गोरख पासवान ने किया। इस अवसर पर बुजुर्ग पहलवानों देवनाथ, नगीना आदि को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। दंगल आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व जिला केशरी बलिया मनोहर पहलवान ,बैरिया के पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल, समाजसेवी जनार्दन यादव, प्रधान प्रतिनिधि अंगद यादव आदि ने भी पहलवानों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर पूर्व जिलाकेशरी हरींद्र, धनंजय, उत्तराखंड केशरी चंद्रभान ¨सह, अमलेश चौहान, सुरेश अमीन, नागा तिवारी आदि मौजूद थे। संचालन हरिवंश पहलवान ने किया। रेफरी के रूप में बब्लू पहलवान व लालमन पहलवान रहे।

chat bot
आपका साथी