भव्य रूप से मनेगी हनुमत जयंती वर्षगांठ

संकीर्तन संगोष्ठी व नारदी मुकाबला का होगा आयोजन तीन नवंबर से होगा दो दिवसीय कार्यक्रम का श

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 09:56 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 09:56 PM (IST)
भव्य रूप से मनेगी हनुमत जयंती वर्षगांठ
भव्य रूप से मनेगी हनुमत जयंती वर्षगांठ

संकीर्तन, संगोष्ठी व नारदी मुकाबला का होगा आयोजन

तीन नवंबर से होगा दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

--------------

जागरण संवाददाता, रतसर (बलिया) : क्षेत्र के गांव जनऊपुर में शुकवार को झंडा समिति की बैठक प्राथमिक विद्यालय स्थित गांधी चबूतरे पर हुई। इसमें हनुमत जयंती की 71वीं वर्षगांठ दीपावली के दिन भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। संयोजक डा.मानवेंद्र पांडेय ने बताया कि तीन नवंबर से दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत राम-नाम संकीर्तन, प्रवचन, संगोष्ठी व नारदी मुकाबला का आयोजन किया गया है। चार नवंबर को दिन में मुकेश व्यास का लोकगायन, बालक दास एवं अनाम बाबा का संगीतमय प्रवचन के साथ ही रात में अभिषेक तिवारी (बिहार) एवं कमलेश देहाती (उत्तर-प्रदेश) के बीच नारदी मुकाबला होगा। इसी क्रम में साहित्यिक संस्था निर्झर की तरफ से जनऊबाबा गौरव सम्मान प्रदान किया जाएगा। सम्मान प्रत्येक वर्ष उस प्रतिभा को दिया जाता है, जो विशिष्ट प्रतिभा से गांव व जनपद का नाम रोशन किया हो। इस वर्ष सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में मनीष पांडेय, भारतीय सेना में योगदान के लिए अजय पांडेय एवं इंजीनियरिग के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के बल पर परचम लहराने वाले पवन कुमार को प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार उत्तर-प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभारमंत्री उपेंद्र तिवारी द्वारा प्रदान किया जाएगा। बैठक के पूर्व झंडा समिति के संस्थापक स्व.श्रीकांत पांडेय के निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए समिति के सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर बब्बन पांडेय, शिव प्रसाद पांडेय, विजय प्रजापति, मारकंडेय पांडेय, राजदेव पांडेय, हृदयानंद पांडेय आदि मौजूद थे। अध्यक्षता पं.परमहंस पांडेय व संचालन धनेश पांडेय ने किया।

chat bot
आपका साथी