बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर जांच अभियान

जागरण संवाददाता बलिया बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर बलिया में सक्रियता बढ़ गई है। द

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 07:33 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:09 AM (IST)
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर जांच अभियान
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर जांच अभियान

जागरण संवाददाता, बलिया : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर बलिया में सक्रियता बढ़ गई है। दुर्गा पूजा सहित अन्य त्योहारों व बिहार में चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को स्टेशन पर जीआरपी,आरपीएफ ने संयुक्त रूप से सघन चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान यात्रियों की संख्या कम होने के बावजूद स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों समेत प्लेटफार्म पर यात्रियों के सामान की जांच की गई।

आरपीएफ प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि त्योहार की शुरुआत हो चुकी है, इसके साथ बिहार में विधानसभा चुनाव है। यात्री सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। जिन स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव हो रहा है, वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बिहार से सटे रेलवे स्टेशनों पर 24 घंटे सतर्क रहने का निर्देश खासकर सुरेमनपुर व फेफना स्टेशन पर है। इसकी आड़ में कोई अराजकतत्व अपने मंसूबे में कामयाब न हो पाए इसलिए सादे वर्दी में इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों में ड्यूटी लगाई गई है।जांच अभियान के दौरान कई संदिग्धों से पूछताछ की गई।

अभियान के दौरान संयुक्त टीम ने सर्कुलेटिग एरिया, बुकिग काउंटर, वाहन स्टैंड, आरक्षण केंद्र, आरएमएस, खानपान स्टालों एवं प्लेटफार्मों के साथ यात्रियों के सामानों व इस रूट से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों सरयू -यमुना एक्सप्रेस, ताप्ति-गंगा एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों की तलाशी ली गई।

chat bot
आपका साथी