हज यात्रियों के साथ अन्याय कर रही सरकार

दोनों नालों की दूरी -कहां से कहां तक जाता है -वित्तीय वर्ष में किस-किस मद से हुई खोदाई -वर्तमान में क्या है स्थिति

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 09:56 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 09:56 PM (IST)
हज यात्रियों के साथ अन्याय कर रही सरकार
हज यात्रियों के साथ अन्याय कर रही सरकार

बलिया : केंद्र की एनडीए सरकार देश के एक लाख 28 हजार हज यात्रियों के साथ घोर अन्याय कर रही है। यह बात गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान आल इंडिया हज सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाफिज नौशाद अहमद आजमी ने कही। उन्होंने कहा कि हज सेवा समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हज यात्रा पर से जीएसटी हटाने और हाजियों के हवाई किराए का अंतर्राष्ट्रीय टेंडर कराने की मांग की है।

इस संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र भी प्रेषित किया जा चुका है। श्री आजमी ने राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हज सेवा समिति की मांगों का समर्थन करते हुए राज्यसभा में लिखित प्रश्न उठाया और ग्लोबल टेंडर के लिए प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा। इस मौके पर अब्दुल समद, मौलाना हाजी इजहार, जमाल आलम, फरहान आलम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी