पांच दुकानदारों पर धोखाधड़ी का मुकदमा

ॉ नगरा बाजार में मंगलवार को देर शाम पुलिस की मौजूदगी में दिल्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Jul 2021 04:53 PM (IST) Updated:Wed, 07 Jul 2021 04:53 PM (IST)
पांच दुकानदारों पर धोखाधड़ी का मुकदमा
पांच दुकानदारों पर धोखाधड़ी का मुकदमा

जागरण संवाददाता, नगरा (बलिया) : नगरा बाजार में मंगलवार को देर शाम पुलिस की मौजूदगी में दिल्ली से आए स्पार्की कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पांच रेडीमेड की दुकानों पर छापेमारी की। इससे कुछ समय के लिए बाजार में भगदड़ की स्थिति बनी रही। कुछ दुकानदार तो अपनी दुकानों पर ताला जड़ चंपत हो गए थे। कंपनी के अधिकारियों ने भारी मात्रा में नकली प्रोटेक्ट के जींस को कब्जे में लेकर जब्त किया। कंपनी के क्वालिटी इंस्पेक्टर सुभाष चंद की तहरीर पर पुलिस ने बाजार के नेहा रेडीमेड, आंचल साड़ी सेंटर, इद्रीसी साड़ी सेंटर, गुप्ता वस्त्रालय, धमाका जींस कार्नर के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में कहा गया है कि कस्बा नगरा में स्पार्की कंपनी के नकली प्रोडक्ट बेच कर जनता को गुमराह कर धोखाधड़ी की जा रही है।

मुकदमा वापस नहीं हुआ

तो करेंगे आंदोलन

जागरण संवाददाता, नगरा : पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल नगरा के पदाधिकारियों ने बैठक कर कस्बे के पांच दुकानों में मंगलवार को हुई छापेमारी की निदा की है। ब्लाक अध्यक्ष राजीव सिंह चंदेल तथा जयप्रकाश जायसवाल ने कहा कि छापेमारी के नाम पर स्पार्की कंपनी के अधिकारियों ने दुकानदारों का उतपीड़न किया है। साथ ही बगैर किसी अधिकारिक अनुमति के दुकानों में कपड़ों को अस्त व्यस्त किया है। वहीं कपड़े भी उठा ले गए हैं। पदाधिकारियों ने चेताया है कि यदि व्यापारियों पर दर्ज मुकदमा वापस नहीं हुआ तो व्यापार मंडल आर-पार की लड़ाई लड़ेगा।

chat bot
आपका साथी