रेवती स्टेशन पर नहीं हो रहा यात्री सुविधाओं का विस्तार

जागरण संवाददाता रेवती (बलिया) हाल्ट घोषित रेवती को स्टेशन बरकरार रखने के लिए अनेक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 06:12 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 06:12 PM (IST)
रेवती स्टेशन पर नहीं हो रहा यात्री सुविधाओं का विस्तार
रेवती स्टेशन पर नहीं हो रहा यात्री सुविधाओं का विस्तार

जागरण संवाददाता, रेवती (बलिया) : हाल्ट घोषित रेवती को स्टेशन बरकरार रखने के लिए अनेक बार धरना-प्रदर्शन व ज्ञापन दिये जाने के बावजूद रेल प्रशासन द्वारा कोई सूचना निर्गत नहीं किये जाने से इलाके के लोगों में आक्रोश है। विधान सभा चुनाव में यह बड़ा मुद्दा बन सकता है। विडंबना है कि रेल लाइन के दोहरीकरण के साथ जो यात्री सुविधाओं के विस्तार का कार्य चल रहा था, वह पूरी तरह ठप है। चौथी लाइन, दूसरे प्लेटफार्म तथा उपरिगामी सेतु के नीचे उतरने पर उसके प्लेटफार्म (सतह) की मरम्मत का कार्य अधूरा है।

रेवती नगर पंचायत के साथ ब्लाक मुख्यालय भी है। गंगा व घाघरा के तटवर्ती 50 गांवों की करीब ढाई लाख जनता का संबंध रेवती रेलवे स्टेशन से जुड़ा है। रेल रोको संघर्ष समिति के संयोजक लक्ष्मण पांडेय ने बताया कि आजादी से पहले से यह स्टेशन के रूप में बरकरार चल रहा है। ओम प्रकाश कुंवर ने बताया कि इस ऐतिहासिक स्टेशन को हाल्ट घोषित करना सेनानियों व क्षेत्रवासियों का अपमान करने जैसा है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रेवती के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, राजेश केशरी, सुनील केशरी आदि ने रेल मंत्रालय से हाल्ट घोषित रेवती को स्टेशन बरकरार तथा तथा ठप पड़े यात्री सुविधाओं के विस्तार कार्य को शुरू कराने की मांग की है ।

chat bot
आपका साथी