दु‌र्व्यवस्था का शिकार विद्युत उपकेंद्र टीकादेवरी, उपभोक्ता परेशान

जागरण संवाददाता रसड़ा (बलिया) तहसील क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र टीकादेवरी कई वर्षों से दुव्य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 07:51 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 07:51 PM (IST)
दु‌र्व्यवस्था का शिकार विद्युत उपकेंद्र टीकादेवरी, उपभोक्ता परेशान
दु‌र्व्यवस्था का शिकार विद्युत उपकेंद्र टीकादेवरी, उपभोक्ता परेशान

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया): तहसील क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र टीकादेवरी कई वर्षों से दु‌र्व्यवस्था का शिकार हो गया है। किसी तरह से जर्जर हो चुकी मशीनों तथा जानलेवा हो चुके तार व खंभों के सहारे दो दर्जन से अधिक गांवों में विद्युत आपूर्ति की जा रही है। क्षेत्र के ग्राम टीकोदवरी सहित, कोटवारी, लबकरा, प्रधानपुर, नगपुरा, कझारी, गौरा, बस्तौरा, डेहरी, नफरेपुर आदि गांवों में इस विद्युत उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति की जाती है। उपकेंद्र की मशीनें जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी हैं, वहीं जर्जर तारों के न बदलने से अक्सर विद्युत सप्लाई बाधित हो जा रही है। जर्जर तार व खंभों की वजह से कई लोगों की जान भी जा चुकी हैं। समाज सेवी सुरेश राम व अशोक वर्मा आदि ने कायाकल्प की मांग की हैं।

----

दीघार उपकेंद्र से आज बाधित रहेगी दो घंटे सप्लाई

बलिया : 132 केवी विद्युत उपकेंद्र दीघार से पोषित 33 केवी पोषक लाइन आठ अक्टूबर को दो घंटे के लिए बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता खालिद फजल ने बताया कि इस उपकेंद्र पर अनुरक्षण का कार्य दोपहर 12 से 2 बजे तक किया जाएगा। इसके चलते बैरिया, बैरिया तहसील, सोनवानी व दीघार उपकेंद्र से होने वाले विद्युत सप्लाई ठप रहेगी।

chat bot
आपका साथी