आर्थिक संकट से जूझ रहे शिक्षा प्रेरक

गांव के लिए बनी पानी टंकी से अभी तक चांदपुर ग्राम पंचायत के लोगों को पेयजल की आपूर्ति नहीं शुरू हो पायी है क्योंकि पाइपलाइन सहित कई कार्य आधे-अधूरे पड़े हैं। लाखों रुपये की लागत से चार साल पूर्व श्रीपालपुर के निकट पानी टंकी का निर्माण जल निगम व ग्राम पंचायत चांदपुर के सौजन्य से हुआ था कितु अभी तक इस ग्राम पंचायत को उक्त टंकी से पेयजल की आपूर्ति नहीं शुरू हो सकी है। इससे लाखों के खर्च के बाद भी यहां के लोग हैंडपंप का आर्सेनिकयुक्त पानी पीने को मजबूर हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 08:28 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 08:28 PM (IST)
आर्थिक संकट से जूझ रहे शिक्षा प्रेरक
आर्थिक संकट से जूझ रहे शिक्षा प्रेरक

जासं, चिलकहर (बलिया) : शिक्षा प्रेरकों को मानदेय न मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट व भुखमरी की हालत पैदा हो गई है। शासन-प्रशासन को तत्काल बकाये मानदेय का भुगतान करना चाहिए। उक्त बातें बसपा के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने रविवार को चोगड़ा में शिक्षा प्रेरकों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। कहा कि पिछले 40 माह से शिक्षा प्रेरकों का मानदेय भंगतान लंबित है। केन्द्र सरकार से धनराशि अवमुक्त होने के बाद भी प्रदेश सरकार की उपेक्षा पूर्ण नीतियों के चलते इनका मानदेय नहीं मिल पाया है। मौके पर परशुराम यादव, रामप्रकाश यादव, रामनाथ, विजय राम, बलिराम, अरूण चौहान, सुभाष वर्मा आदि मौजूद थे। अध्यक्षता मधुलेश पांडेय व संचालन विक्रमा सिंह ने किया।

chat bot
आपका साथी