देवरिया जेल से रंगदारी मांगने का खुला राज,कुख्यात बदमाश का भतीजा गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया): देवरिया जेल से कुख्यात अपराधी रामाश्रय यादव के बिल्थरार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 10:27 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 10:27 PM (IST)
देवरिया जेल से रंगदारी मांगने का खुला राज,कुख्यात बदमाश का भतीजा गिरफ्तार
देवरिया जेल से रंगदारी मांगने का खुला राज,कुख्यात बदमाश का भतीजा गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया): देवरिया जेल से कुख्यात अपराधी रामाश्रय यादव के बिल्थरारोड के व्यापारियों से रंगदारी मांगने के चर्चित मामलों का उभांव पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। साथ ही बिल्थरारोड के व्यापारियों का मोबाइल नंबर देकर देवरिया जेल में बंद बदमाशों से रंगदारी मंगवाने वाला शातिर बदमाश बबलू उर्फ अर¨वद यादव निवासी परसिया, थाना मधुबन जनपद मऊ को दबोच लिया। इसके पास से पुलिस ने मोबाइल फोन भी बरामद किया है। इससे वह कई व्यापारियों का मोबाइल नंबर जेल में बंद बदमाशों को उपलब्ध कराता रहा है। उभांव थाना पुलिस जहां उक्त बदमाश की गिरफ्तारी को एक बड़ी उपलब्धि मान रही है। बिल्थरारोड के व्यापारियों ने पुलिस की कामयाबी पर राहत की सांस ली है और इसे राहतभरा बताया। पुलिस ने उक्त मामले के खुलासे में सर्विलांस का भरपूर सहयोग लिया। मुखबिर से मिले मोबाइल नंबर को उभांव पुलिस लगातार सर्विलांस के जरिए ट्रेस कर रही थी और उक्त रंगदारी से जुड़े कई अहम कड़ियों तक पहुंचने में सफल रही। उभांव इंस्पेक्टर राजेश कुमार ¨सह के देखरेख में घेराबंदी कर सीयर चौकी इंचार्ज योगेंद्र प्रसाद ¨सह, आरक्षी दिनेश यादव व संजय सरोज ने मंलवार की देर शाम उभांव थाना के समीप से ही उक्त बदमाश बबलू उर्फ अर¨वद यादव को दबोच लिया। उभांव इंस्पेक्टर राजेश कुमार ¨सह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अपना ट्रक लेकर उभांव थाना की तरफ से जा रहा था। बबलू उर्फ अर¨वद यादव देवरिया जेल में बंद कुख्यात बदमाश रामाश्रय यादव का भतीजा एवं एक अन्य बदमाश र¨वद्र यादव उर्फ सिपाही यादव का सगा भाई है। इसके पास अपना निजी ट्रक है और वह इसी से नगर के व्यापारियों का सामान लोड-अनलोड करता रहा है। इस कार्य के दौरान वह अनेक बड़े व्यापारियों का मोबाइल नंबर प्राप्त कर लेता था और इसे जेल में बंद अपने चाचा व भाई को देकर रंगदारी मंगवाता था। इसके निशाने पर नगर के अनेक व्यापारी रहे हैं। बता दें कि बिल्थरारोड नगर निवासी एवं अवायां आटा मिल संचालक अभिषेक बरनवाल से 5 सितंबर को देवरिया जेल में बंद 50 हजार के इनामी रहे कुख्यात बदमाश रामाश्रय यादव ने मोबाइल फोन से तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। अभिषेक को डराने के लिए नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता के भाई अरुण गुप्ता पर हुए जानलेवा हमले व 3.20 लाख लूटकांड की घटना का इशारा करते हुए मोबाइल से यह भी कहा था कि देखे न चेयरमैन का क्या हश्र हुआ। इसके बाद नगर के व्यापारियों में जबरदस्त दहशत व भय व्याप्त था।

जेल में बंद चाचा-भाई की मदद से फैला रहा था रंगदारी वसूली का जाल

गिरफ्तार बदमाश बबलू उर्फ अर¨वद यादव शार्टकट से लगातार पैसा कमाने के जुगाड़ में लगा था। देवरिया जेल में बंद बदमाश अपने चाचा रामाश्रय यादव व अपने सगे भाई र¨वद्र यादव उर्फ सिपाही यादव के मदद से ही बिल्थरारोड व आसपास के इलाकों में रंगदारी वसूली का जाल फैला रहा था। इसमें यह कुछ लोगों से रंगदारी दिलवाने में कामयाब भी रहा है ¨कतु इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

chat bot
आपका साथी