पानी के इंतजार में किसानों के हाथ लगी निराशा,आक्रोश

जासं, बेरुआरबारी (बलिया) : क्षेत्र से गुजरने वाली रतसर-करंबर नहर में इस वर्ष धान बीज डालने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 08:51 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 08:51 PM (IST)
पानी के इंतजार में किसानों के हाथ लगी निराशा,आक्रोश
पानी के इंतजार में किसानों के हाथ लगी निराशा,आक्रोश

जासं, बेरुआरबारी (बलिया) : क्षेत्र से गुजरने वाली रतसर-करंबर नहर में इस वर्ष धान बीज डालने से लेकर अब तक पानी की एक बूंद तक नही आने से किसानों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र के किसानों के लिए कभी वरदान साबित होने वाली नहर अब अभिशाप बन गई है। किसानों की बार-बार शिकायत के बाद भी अब तक पानी तो दूर सफाई व जगह-जगह टूटी नहरों की अब तक मरम्मत तक नहीं की गई। वहीं किसानों ने बताया कि पिछले कुछ सालों में नहर सफाई के नाम पर जेसीबी मशीनों से खोदाई कर नहरों को खेतों से काफी नीचे गहरा कर दिया गया है। इससे नहरों में पानी कई वर्ष पहले आया भी तो वह तलहटी में ही रह गया। इस वर्ष काफी समय से इंतजार कर रहे किसानों को पानी नहीं आने से निराशा ही हाथ लगी है। नहर विभाग के अधिकारियों के रवैये से किसान आक्रोशित हैं।

chat bot
आपका साथी