शांति समिति बैठक में उठी सैनिटाइजेशन की मांग

ईद उल फितर त्योहार को सकुशल संपन्न कराने को लेकर थाना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 05:59 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 05:59 PM (IST)
शांति समिति बैठक में उठी सैनिटाइजेशन की मांग
शांति समिति बैठक में उठी सैनिटाइजेशन की मांग

जागरण संवाददाता, नगरा (बलिया) : ईद उल फितर त्योहार को सकुशल संपन्न कराने को लेकर थाना परिसर में सोमवार को हुई शांति समिति की बैठक में गांवों को सैनिटाइज करने की मांग की गई। ककरी निवासी अग्रेश मौर्य व पालचंद्रहां के नेसार अहमद ने कहा की कोरोना का संक्रमण तेजी से गांवों का रुख कर लिया है। गांवों को सैनिटाइज कराना जरुरी है। एसडीएम बिल्थरारोड सर्वेश कुमार यादव ने एडीओ पंचायत को गांवों को तुरंत सैनिटाइज कराने का निर्देश दिया। ताड़ीबड़ागांव निवासी मुख्तार अहमद ने गत तीन साल से जलनिगम की टंकी के बंद होने का मामला उठाया। ओवैश हाशमी ने क्षेत्र में गत तीन दिनों से बिजली गुल होने का मुद्दा उठाया। ओवैश ने ईद के दिन मस्जिदों में तीन शिफ्टों में नमाज अदा करने की छूट देने की मांग की। ईओ संजय कुमार राव व थानाध्यक्ष डीके पाठक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी