बैंकों से लोन स्वीकृति के नाम पर कमीशन का खेल

जागरण संवाददाता बिल्थरारोड (बलिया) क्षेत्र के विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों में लोन स्वीकृति के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 06:39 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 06:39 PM (IST)
बैंकों से लोन स्वीकृति के नाम पर कमीशन का खेल
बैंकों से लोन स्वीकृति के नाम पर कमीशन का खेल

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया): क्षेत्र के विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों में लोन स्वीकृति के नाम पर जमकर कमीशन का खेल खेला जा रहा है। इससे ग्राहक काफी परेशान हैं और आए दिन बैंक परिसर में तनाव की स्थिति बन रही है। पिछले दिनों किश्त को लेकर इंडियन बैंक के मैनेजर एक शिक्षक के बीच खूब खींचतान हुई थी।

शिक्षक श्रीकांत यादव ने बैंक मैनेजर पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त बैंक से होम लोन कराया था। पूरी किश्त जमा करने के बाद भी बकाया दिखाया जा रहा था। बताया कि केसीसी बनाने से लेकर किसी भी लोन के लिए सुविधा शुल्क की मांग की जा रही है। लगभग ऐसी ही स्थिति ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स की भी है। यहां भी सुविधा शुल्क के अभावा बैंक से लोन प्राप्त करना टेढ़ी खीर है।

उधर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में पासबुक प्रिट ने होने से खाताधारकों में रोष व्याप्त है। भाजपा नेता व लघु उद्योग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक देवेन्द्र कुमार गुप्त ने क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र भेज कर बैंक शाखाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी