स्थानांतरण के नाम पर रिश्वत, सीएमओ कार्यालय में मारपीट

जागरण संवाददाता बलिया स्थानांतरण के लिए महिला कर्मचारी से रिश्वत लेकर काम नहीं करने क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 07:29 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 07:29 PM (IST)
स्थानांतरण के नाम पर रिश्वत, सीएमओ कार्यालय में मारपीट
स्थानांतरण के नाम पर रिश्वत, सीएमओ कार्यालय में मारपीट

जागरण संवाददाता, बलिया : स्थानांतरण के लिए महिला कर्मचारी से रिश्वत लेकर काम नहीं करने की बात से आक्रोशित पति ने सोमवार को सीएमओ कार्यालय में हंगामा खड़ा कर किया। सहायक शोध अधिकारी सुनील राम से मारपीट करने लगा। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

रसड़ा निवासी मीना देवी नगरा स्वास्थ्य केंद्र पर एनएम के पद पर तैनात हैं। उनके पति सत्येंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि दो माह पूर्व वहां तैनात सहायक शोध अधिकारी ने रसड़ा स्वास्थ्य केंद्र पर स्थानांतरण के लिए 50 हजार रुपये की मांग की। घर के पास तैनाती की लालच में मीना ने 25 हजार रुपये दे दिए। इस बीच अधिकारी सीएमओ कार्यालय से अटैच हो गए। एएनएम के पति और कुछ अन्य रिश्तेदार सीएमओ से शिकायत करने पहुंचे। कार्यालय में वे जब अधिकारी को देखे तो भड़क गए। मारपीट होने लगी। कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया। इस बीच खुद को घिरा देख अधिकारी ने माफी मांगते हुए रिश्वत के रुपये वापस कर दिए।

----

उक्त मामले की जांच कराकर संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी। विभाग में इस तरह के चरित्र वाले को बख्शा नहीं जाएगा।

- डा. तन्मय कक्कड़, सीएमओ।

chat bot
आपका साथी