366 किमी नहरों की सफाई में लापरवाही, चेतावनी

जागरण संवाददाता बलिया रबी की फसल के लिए किसानों को भरपूर पानी मिले इसके लिए सरकार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 05:17 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 05:17 PM (IST)
366 किमी नहरों की सफाई में लापरवाही, चेतावनी
366 किमी नहरों की सफाई में लापरवाही, चेतावनी

जागरण संवाददाता, बलिया : रबी की फसल के लिए किसानों को भरपूर पानी मिले, इसके लिए सरकार ने 15 अक्टूबर से 30 नवंबर तक नहरों की सिल्ट सफाई के निर्देश दिए थे, लेकिन बाढ़ के चलते सफाई 15 दिसंबर तक किए जाने को कहा गया है। 68 नहरों में सिल्ट जमी हुई है, 366.285 किमी सफाई के लिए 1.65 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं, लेकिन सिर्फ कोरम पूरा किया जा रहा है।

ठीकेदार घास-फूस हटाकर बिल तैयार कर रहे हैं। रबी की बोआई कर चुके किसानों को तत्काल पानी की जरूरत पड़ेगी। नहर में पानी होने के बाद भी रजवाहों में पानी नहीं जा पाएगा। ऐसे में रबी की फसल प्रभावित होगी।

तीन जोन में बंटे हैं नहर

जिले में 576 किलोमीटर छोटी बड़ी 96 नहरें हैं, इसमें 419.235 किमी नहरें सिचाई विभाग बलिया प्रथम के अंतर्गत आतीं हैं। मऊ के जिम्मे 107 किमी और शारदा सहायक खंड-32 आजमगढ़ के जिम्मे 50 किमी नहर है, लेकिन विभाग की ओर से प्रस्तावित दूरी में ही सिल्ट सफाई कार्य होना है।

तीनों जोन की नहरों के लिए स्वीकृत धन

-बलिया की 68 नहरों की प्रस्तावित लंबाई 366.285 किमी की सिल्ट सफाई के लिए 165 लाख रुपये

-सिचाई खंड मऊ के अंतर्गत 17 नहरों की प्रस्तावित लंबाई 93.790 किमी के लिए 87.30 लाख रुपये

-शारदा सहायक खंड-32 आजमगढ़ की दो नहरों की प्रस्तावित लंबाई 48 किमी के लिए 28.92 लाख रुपये।

-तीनों जोन के अंतर्गत आने वाली नहरों के लिए कुल 281 लाख 42 हजार रुपये। तूर्तीपार पंप कैनाल वाली नहर की सफाई देख किसान आक्रोशित

इंदरपुर : तूर्तीपार पंप कैनाल की मुख्य नहर में जगह जगह सिल्ट जमा है। इंदरपुर, आलमपुर, कुरेजी, छिब्बी के पुलों के पास स्थिति ज्यादा खराब है। जिस तरह से सफाई हो रही है, हेड से टेल तक पानी नहीं जा पाएगा। किसान आक्रोशित हैं। किसान जयप्रकाश पांडेय, विभूति खरवार, जयराम सिंह, रामेश्वर यादव, विजयकांत दूबे आदि ने आरोप लगाया कि सफाई के नाम पर ठीकेदार किसानों से छल कर रहे हैं। पंप कैपाल की मुख्य नहर व निकलने वाले रजवाहों में जमा सिल्ट ठीकेदारों ने नहीं निकलवाया। गढ़मलपुर इंदरपुर-बसनवार नहर, कुरेजी से रामपुर, कुरेजी से बुढ़ऊ, सवन सिकरिया नहर से निकलने वाली माइनर हृदयपुर-सलेमपुर आदि स्थानों पर अनियमितता देखकर भी अधिकारी चुप हैं। नहर की सफाई के लिए 1.9 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। 91 लाख रुपयों का भुगतान भी कर दिया गया है। वर्जन

नहरों में जमा सिल्ट की सफाई का कार्य चल रहा है। पानी छोड़े जाने से पहले कार्य पूर्ण हो जाएगा। ठीकेदारों को चेतावनी दी गई है। मुख्य नहर पर स्थल चिन्हित किए गए है सभी कार्य पूर्ण होगे। लापरवाही की शिकायत मिलने पर संबंधित ठीकेदारों पर कार्रवाई होगी। -चंद्र बहादुर पटेल, अधिशासी अभियंता, सिचाई खंड प्रथम

chat bot
आपका साथी