सुरक्षा दरकिनार कर अठिला गांव में पहुंचे मारीशस के उच्चायुक्त

-मारीशस के प्रधानमंत्री के पूर्वज होने का दावा करने वाले सदस्यों से की बात -श्रीनाथ मठ पहुंच टेका मत्था, महंत कौशलेंद्र गिरि ने किया अभिवादन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Dec 2018 07:06 PM (IST) Updated:Sun, 23 Dec 2018 11:22 PM (IST)
सुरक्षा दरकिनार कर अठिला गांव में पहुंचे मारीशस के उच्चायुक्त
सुरक्षा दरकिनार कर अठिला गांव में पहुंचे मारीशस के उच्चायुक्त

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : मारीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद जगन्नाथ के कुनबे की तलाश में शनिवार को शाम रसड़ा पहुंचे मारीशस के हाईकमिश्नर उच्चायुक्त जगदीश्वर गोर्वधन रविवार को सुबह ऐसा किया कि पूरा प्रशासन और प्रोटोकाल धरे का धरे रह गए। स्थानीय डाक बंगला में रात्रि विश्राम के पश्चात सुबह कुछ लोगों के साथ वे अचानक श्रीनाथ मठ पहुंच गए। वहां उन्होंने मत्था टेका जहां महंत कौशलेंद्र गिरि ने अभिवादन किया। इस बीच पुलिस व प्रशासन को बिना बताए अठिला गांव पहुंच गए, जहां पीएम के पूर्वज होने का दावा कर रहे जयप्रकाश यादव के घर गए। वहां पर उन्होंने लगभग एक घंटे तक बंद कमरे में परिवार के सभी सदस्यों से बात की। साथ ही उनके पूर्वजों के बारे में जानकारी लेते रहे। बाद में उन्होंने गांव के लोगों से भी प्रधानमंत्री प्रवींद जगन्नाथ के कुनबे के बारे में पूछताछ की। ग्रामवासी अपने बीच मारीशस के उच्चायुक्त को पाकर काफी आह्लादित हो उठे और दिल खोलकर अपने मन की बातें अपनी भोजपुरी बोली में बताई। इनकी भोजपुरी सुनकर लोग आनंदित होते रहे। गांव के युवाओं द्वारा पैर छूकर प्रणाम करने के पश्चात उन्होंने भोजपुरी में ही अशीर्वाद दिया। गांव से फिर वे रसड़ा डाकबंगला पहुंचे गए। इसके बाद अधिकारियों से कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। गौरतलब है कि मारीशस के पीएम के 24 जनवरी को रसड़ा आगमन के मद्देनजर उनके कुनबे की तलाश में वे दूसरी बार रसड़ा आए थे।

chat bot
आपका साथी