नियमों का पालन कराने उतरा प्रशासन, दुकानदारों पर कार्रवाई

----------------- जागरण संवादाता बलिया कोरोना क‌र्फ्यू के नियमों का पालन कराने में प्रशासन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 05:57 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 05:57 PM (IST)
नियमों का पालन कराने उतरा प्रशासन, दुकानदारों पर कार्रवाई
नियमों का पालन कराने उतरा प्रशासन, दुकानदारों पर कार्रवाई

-----------------

जागरण संवादाता, बलिया : कोरोना क‌र्फ्यू के नियमों का पालन कराने में प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। रविवार को शहर क्षेत्र में सिटी मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में नियम के खिलाफ खुली दुकानों पर कार्रवाई की गई। साथ ही लोगों से कोविड-19 के नियमों को पालन करने का आग्रह किया गया। दो दर्जन खुली दुकानों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। एलआइसी मार्ग पर बेकरी के संचालक के खिलाफ 25 हजार रुपये का जुर्माना काटा। साथ ही पुलिस ने आधा दर्जन दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया।

--------

चार दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रेवती : समयावधि के बाद दुकान खोलने वालों के खिलाफ़ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। एसएचओ यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि कुछ दुकानदार अपनी दुकान का आधा फाटक खोल कर सामान बेच रहे थे। काफी संख्या में भीड़ लगी थी। पुलिस के देख दुकानदार व ग्राहक इधर-उधर भाग खड़े हुए। मौके पर दो दुकानदार बिना मास्क सामान बेचते पाए गए। बिना मास्क तथा तीन सवारी बैठाने वाले दस बाइक चालकों का चालान काटा गया ।

chat bot
आपका साथी