त्योहारों को लेकर प्रशासन चौकन्ना, गाइडलाइन का पालन कराना चुनौती

जागरण संवाददाता बलिया आगामी त्योहारों को लेकर प्रशासन चौकन्ना है। कोरोना महामारी के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 05:31 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 05:31 PM (IST)
त्योहारों को लेकर प्रशासन चौकन्ना, गाइडलाइन का पालन कराना चुनौती
त्योहारों को लेकर प्रशासन चौकन्ना, गाइडलाइन का पालन कराना चुनौती

जागरण संवाददाता, बलिया : आगामी त्योहारों को लेकर प्रशासन चौकन्ना है। कोरोना महामारी के कारण व्यवस्था में काफी बदलाव होने के नाते काफी पहले से तैयारी की जा रही है। हर पहलू पर नजर रखने का प्रयास किया जा रहा है। नवरात्र व दशहरा को लेकर पुलिस भी अभी से सतर्कता बरतने लगी है। पुलिस थानों में शांति समिति की बैठकें की जा रहीं हैं। पूजा कमेटियों के पदाधिकारियों को शासन की गाइडलाइन से अवगत कराया जा रहा है। शांति व सौहार्द बरकरार रखने की अपील की जा रही है। कोरोना गाइड लाइन के अनुसार पर्व मनाने की कवायद के क्रम में पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने निर्देश जारी किए हैं। क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को बाजारों में चक्रमण कर लोगों ने संवाद करने को कहा गया है।

अहम बातें -

- प्रशासन से अनुमति लेकर स्थापित करें प्रतिमा

- पांच फीट तक ऊंची प्रतिमा की होगी स्थापना

- पंडालों में मास्क, सैनिटाइजर का होगा इंतजाम

- शारीरिक दूरी के लिए भी करनी होगी व्यवस्था - पंडालों में आग से बचाव के लिए रखें उपकरण

- रामलीला मंचन में भी गाइडलाइन का होगा पालन

- ध्वनि विस्तारक यंत्र के लिए भी लेनी होगी अनुमति - छोटे वाहनों से ही किया जाएगा प्रतिमा विसर्जन

------

त्योहार के दौरान कोविड गाइडलाइन के पालन को लेकर विशेष तौर पर वार्ता की जा रही है। शांति समिति की बैठकों में लोगों से सहयोग की अपील की जा रही है। अगर कोई माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो सख्त कर्रवाई की जाएगी।--राजकरन, नय्यर, एसपी।

chat bot
आपका साथी