अपात्रों को राशनकार्ड जारी करने वालों पर हो कार्रवाई

जासं बैरिया (बलिया) अपात्रों को पात्र गृहस्थी व अंत्योदय का राशन कार्ड जारी करने वाले अधिक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 May 2022 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 19 May 2022 07:19 PM (IST)
अपात्रों को राशनकार्ड जारी करने वालों पर हो कार्रवाई
अपात्रों को राशनकार्ड जारी करने वालों पर हो कार्रवाई

जासं, बैरिया (बलिया) : अपात्रों को पात्र गृहस्थी व अंत्योदय का राशन कार्ड जारी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सरकार की चुप्पी चौंकाने वाली है। लोगों का कहना है कि सरकार अपात्र कार्डधारकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने और 24 रुपये किग्रा गेहूं व 32 रुपये किग्रा चावल के हिसाब से रिकवरी करने की बात कर रही है, लेकिन सवाल यह उठता है कि तमाम तरह की जांच के बाद जब राशन कार्ड बने तो जांच करने वाले अधिकारी पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? लोगों का मानना है कि अपात्र कार्डधारकों से ज्यादा दोषी संस्तुति करने वाले अधिकारी हैं। क्षेत्र के निर्भय सिंह ने कहा कि सरकार की इस व्यवस्था से एक बार फिर कार्डधारकों के साथ अधिकारी मनमानी करेंगे। सही लोगों का कार्ड भी सूची से बाहर कर देंगे।

chat bot
आपका साथी